Searching...
Saturday, September 17, 2022

UPPSC PCS 2022 Mains : परीक्षा टालने की मांग के बीच पीसीएस 2022 मेन्स के प्रवेश पत्र जारी

UPPSC PCS 2022 Mains : परीक्षा टालने की मांग के बीच पीसीएस 2022 मेन्स के प्रवेश पत्र जारी

UPPSC PCS 2022 Mains : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 मुख्य परीक्षा टालने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्रों के विरोध के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक प्रस्तावित पीसीएस मेन्स के प्रवेश पत्र शनिवार को जारी कर दिए। यूपीपीएससी पीएससी मुख्य परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।


परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो न हो, वे आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित केंद्र पर उपस्थित हों अन्यथा उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।  

परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ व गाजियाबाद में सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक तथा दो से पांच बजे तक दो पालियों में होगी। जो अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक अनिवार्य अर्हता रखते हों, वे ही मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हों। किसी भी स्तर पर प्रक्रिया अथवा अर्हता पूरी न होने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment