Searching...
Tuesday, September 13, 2022

आईटीआई : सरकारी संस्थानों के लिए 21704 व निजी के लिए 1752 अभ्यर्थियों की मेरिट जारी

आईटीआई :  सरकारी संस्थानों के लिए 21704 व निजी के लिए 1752 अभ्यर्थियों की मेरिट जारी
 
अर्ह अभ्यर्थी 17 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। इसकी जानकारी http://www.scvtup.in,  http://www.upvesd.gov.in,  http://www.upvesd.gov.in/dte, http://www.upsdm.gov.in  पर ली जा सकती है।



प्रदेश के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए तीसरी मेरिट सूची जारी कर दी गई है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के द्वितीय चरण के आवंटन के पश्चात उच्चीकरण के प्रवेश परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 

अर्ह अभ्यर्थी 17 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। इसकी जानकारी http://www.scvtup.in,  http://www.upvesd.gov.in,  http://www.upvesd.gov.in/dte, http://www.upsdm.gov.in  पर ली जा सकती है।


विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा अभिषेक सिंह के अनुसार, तीसरी सूची में सरकारी संस्थानों के लिए 21704 व निजी के लिए 1752 अभ्यर्थियों की मेरिट जारी की गई है। प्रवेश की सूचना आवेदक के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेजी जा रही है। अभ्यर्थी बुलावा पत्र की प्रति के साथ मूल प्रमाणपत्रों, अंकपत्रों की प्रति, प्रमाणित प्रति व दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य से संपर्क करके दाखिला ले सकते हैं। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी और अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी।

0 comments:

Post a Comment