Searching...
Friday, February 4, 2022

SSC : 15 फरवरी को घोषित होगा CGLE 2019 का अंतिम परिणाम

SSC : 15 फरवरी को घोषित होगा CGLE 2019 का अंतिम परिणाम

एसएससी ने भर्ती परीक्षाओं के परिणाम की संभावित तिथि जारी की



प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग चार बड़ी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा। इसमें कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम भी शामिल है। सीजीएलई 2019 का अंतिम परिणाम 15 फरवरी को आएगा। शुक्रवार को एसएससी की ओर से परीक्षा परिणाम जारी करने की संभावित तिथियों का एलान किया गया। 


एसएससी ने इससे पूर्व भी भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने की संभावित तिथि घोषित की थी। अधिकतर परीक्षाओं के परिणाम संभावित तिथि पर या उससे कुछ दिन पहले जारी कर दिए गए। केवल कांस्टेबल (एक्जीक्यूटिव) पुरुष- महिला दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020 का अन्तिम  परिणाम संभावित तिथि से  डेढ़ माह विलंब से घोषित हुआ। 


आगामी महीनों में इन परीक्षाओं के परिणाम होंगे घोषित कैलेंडर में सबसे  पहले कंबाइड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजीएलई) 2019 का परिणाम जारी करने की संभावित तिथि 15 फरवरी है। इसके अलावा 28 फरवरी को तीन परीक्षाओं के परिणाम आएंगे। इसमें कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा 2019 स्किल टेस्ट (सीएचएसएल), मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ परीक्षा 2020 पेपर वन (नॉन टेक्निकल), जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कान्ट्रैक्टस) परीक्षा 2020 द्वितीय पेपर का परिणाम शामिल है। 


इसके अलावा दस मार्च को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा 2019 स्किल टेस्ट का परिणाम जारी होगा। 15 अप्रैल को कांस्टेबल (जीडी) सीएपीएफएस में एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन इन असम राइफल्स 2021 कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम जारी होगा।




एसएससी ने जारी की अंतिम उत्तर कुंजी

प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएपीएफएस परीक्षा 2020 द्वितीय पेपर की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। यह परीक्षा छह जनवरी को हुई थी। अभ्यर्थी अंतिम उत्तर कुंजी और प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। यह तीन मार्च वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। 

0 comments:

Post a Comment