Searching...
Friday, February 25, 2022

NTA : तीन जुलाई को होगी JEE Advance, 18 जुलाई को नतीजे


NTA : तीन जुलाई को होगी JEE Advance, 18 जुलाई को नतीजे


नई दिल्ली: इंजीनियरिंग में दाखिले से जुड़ी जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट) मेन के कार्यक्रम को लेकर छात्रों को भले ही अब भी इंतजार है, लेकिन जेईई एडवांस के कार्यक्रम का एलान कर दिया गया है। इसके तहत इस साल जेईई एडवांस का आयोजन तीन जुलाई (रविवार) को किया जाएगा। रिजल्ट मात्र 15 दिन में ही 18 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आठ जून से ही शुरू हो जाएगा।


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा जेईई एडवांस के आयोजन का जिम्मा इस बार आइआइटी बांबे को मिला है। इसने छात्रों को बगैर इंतजार कराए जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर परीक्षा, रिजल्ट और काउंसलिंग आदि का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 


यह स्थिति उस समय है, जब जेईई मेन के कार्यक्रम का एलान अभी होना है। इसके आयोजन का जिम्मा नेशनल टे¨स्टग एजेंसी (एनटीए) के पास है। खास बात यह है कि जेईई एडवांस के लिए छात्रों का चयन जेईई मेन से ही होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि जेईई मेन के सभी सत्रों की परीक्षाएं मई तक करा ली जाएंगी।

0 comments:

Post a Comment