Searching...
Tuesday, February 8, 2022

राज्यसभा में गूंजा केंद्र के 8 लाख खाली पदों को भरने का मुद्दा, विपक्ष का आरोप - बेरोजगारी दर चरम पर, फिर भी भर्ती नहीं कर रही सरकार

राज्यसभा में गूंजा केंद्र के 8 लाख खाली पदों को भरने का मुद्दा, विपक्ष का आरोप - बेरोजगारी दर चरम पर, फिर भी भर्ती नहीं कर रही सरकार



नई दिल्ली। राज्यसभा में कई सांसदों ने मंगलवार को केंद्र सरकार के खाली पड़े आठ लाख से अधिक पदों को भरने की मांग करते हुए कहा कि बढ़ती बेरोजगारी के दौर में केंद्र के आठ लाख पदों का रिक्त पड़े रहना न्यायोचित नहीं है। 


शून्यकाल के दौरान वाईएसआर कांग्रेस के सांसद वी विजयसाई रेड्डी ने कहा कि केंद्र में खाली पदों का अंबार लगा है, लेकिन बेरोजगारी बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक केंद्र के आठ लाख पद खाली पड़े हैं। लेकिन, सरकार भर्ती की प्रक्रिया तक शुरू नहीं कर रही है, जबकि पहले की कई भर्तियां पेपर लीक होने और मुकदमेबाजी की वजह से अटकी हुई हैं। उन्होंने कहा, 'युवाओं में घोर निराशा फैल रही है। सरकार को इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी होगी और ठोस कदम उठाने होंगे।'


वहीं, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) सांसद वी शिवदासन रिक्त पदों को जल्दी भरने की मांग करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों में 1,25,555 पद खाली हैं, रेलवे में 2,65,547 और 80,752 राजपत्रित पद खाली हैं।


 लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के एमवी श्रेयांश कुमार ने कहा कि दिसंबर में बेरोजगारी दर आठ फीसदी पर पहुंच गई और केंद्र के पास आठ लाख पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा, 'मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह खाली पदों को भरने के लिए आवश्यक कदम उठाए ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।'

0 comments:

Post a Comment