प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल)-2024 की टियर-2 परीक्षा 18 नवंबर को होगी। इसके लिए यूपी और बिहार के छह शहरों में 41 केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।
सीएचएसएल की टियर-1 परीक्षा एक से 11 जुलाई तक हुई थी। उसमें यूपी और बिहार के 8,49,718 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 4,54,500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कड़ी सुरक्षा के बीच ऑनलाइन परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से हुई थी। उसका परिणाम छह सितंबर को जारी कर दिया गया था।
सफल अभ्यर्थी अब टियर-2 परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा 18 नवंबर को होगी। एसएससी की वेबसाइट पर इसका प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। मंगलवार से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
इस परीक्षा के लिए आगरा में सात, भागलपुर में एक, कानपुर में छह, लखनऊ में आठ, पटना में 12 और प्रयागराज में सात केंद्र बनाए गए हैं। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इन केंद्रों पर 11,502 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
0 comments:
Post a Comment