Searching...
Wednesday, November 13, 2024

आठ दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा HJS-2023 की परीक्षा टली

आठ दिसंबर को होने वाली उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा HJS-2023 की परीक्षा टली


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा-2023 की आठ दिसंबर को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस संबंध रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट की ओर से पत्र जारी किया गया है। कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा अगली सूचना तक स्थगित की गई है।

15 मार्च से 15 मई 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भरे गए थे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आठ दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित थी। 83 पदों पर भर्ती की जानी थी। इसमें अनारक्षित 35, ओबीसी 22, ईडब्ल्यूएस आठ, एससी 17 और एसटी के लिए एक पद निर्धारित थे। इसके लिए योग्यता विधि स्नातक के साथ ही सात साल की प्रैक्टिस रखी गई थी। 


0 comments:

Post a Comment