Searching...
Saturday, November 23, 2024

AFCAT1 2025: इंडियन एयरफोर्स ने 336 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए कब से कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

AFCAT 1 2025: इंडियन एयरफोर्स ने 336 पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जानिए कब से कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
   

IAF AFCAT 1 2025: भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 के लिए नोटिफिकेसन जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स 2 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे. यहां जानिए इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स


IAF AFCAT 1 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा मौका है. आईएएफ की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 1 के तहत वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती के लिए एयरफोर्स ने अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक जल्द ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होने जा रही है. आवेदन लिंक एक्टिव होते ही इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fcat.cdac.in पर जाकर  एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. 


कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन? 
एएफसीएटी 2025 आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होगी. कैंडिडेट्स आवेदन 31 दिसंबर 2024 तक एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 के लिए फॉर्म भर सकेंगे. 


एएफसीएटी 1 परीक्षा 2025 के लिए जरिए फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल और नॉन-टेक्नीकल) शाखाओं समेत कई विभागों में कुल 336 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए मेल औप फीमेल दोनों कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. 

फ्लाइं ब्रांच: 30 पद
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल): 189 पद
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्नीकल): 117 पद


जरूरी योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच - उम्मीदवारों को 10+2 लेवल पर फिजिक्स और मैथ्स में न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है. इसके साथ ही बैचलर डिग्री या न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. 


ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल)- एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स) (एई (एल)) के लिए उम्मीदवार 10+2 स्तर पर न्यूनतम 60% अंक फिजिक्स और मैथ्स में पास हो. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक किया हो. 


एज लिमिट
फ्लाइंग ब्रांच: आवेदक को 20 से 24 साल के बीच होना चाहिए. DGCA (भारत) द्वारा जारी वैलिड और वर्तमान वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु में 2 साल तक की छूट है. यानी उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 26 साल है. 


ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल और नॉन-टेक्नीकल) शाखाएं: ग्राउंड ड्यूटी के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 26 साल तय की गई है. 


आवेदन शुल्क
AFCAT 1 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 550 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा. 


चयन प्रक्रिया
AFCAT 1 2025 चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, एएफएसबी टेस्ट और मेडिकल परीक्षा शामिल है. एएफसीएटी का आयोजन फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल और नॉन-टेक्नीकल) शाखाओं/एनसीसी स्पेशल एंट्री/मेट्रोलॉजी एंट्री कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए किया जाता है.



ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं. 

होमपेज पर 'AFCAT 01/2025' आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

इसके बाद अपने डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

अब अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.

फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें. 

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति अपने पास रख लें.

0 comments:

Post a Comment