Searching...
Wednesday, November 20, 2024

IDBI Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर लेवल की 600 वैकेंसी, नोटिफिकेशन और अन्य डीटेल्स देखें

IDBI Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर लेवल की 600 वैकेंसी, नोटिफिकेशन और अन्य डीटेल्स देखें 


Latest Bank Vacancy 2024: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए आईडीबीआई बैंक ने नई भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं निर्धारित तारीख से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आईडीबीआई बैंक में नौकरी कैसे मिलेगी? सैलरी कितनी होगी? सबकुछ डिटेल में चेक करें।


🔴 आईडीबीआई बैंक में निकली नई भर्ती
🔴 21 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया
🔴 देख लें योग्यता और चयन प्रक्रिया समेत पूरी डिटेल्स


IDBI Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आईडीबीआई (IDBI Bank) में एक और नई भर्ती निकली है। हाल ही में बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibank.in पर 21 नवंबर 2024 से शुरू हो रही है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है। इससे पहले आईडीबीआई बैंक ने एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन (ESO) के लिए भी भर्ती निकाली थी।


IDBI Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स
आईडीबीआई बैंक ने यह वैकेंसी असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और स्पेशलिस्ट (AAO) के लिए निकाली है। जिसमें असिस्टेंट मैनेजर पद अहमदाबाद, बेंगलुरू, चंडीगढ़, चैन्नई, कोच्चि, मुंबई, नागपुर और पूणे जोन के लिए हैं। वहीं स्पेशलिस्ट वैकेंसी पैन इंडिया है।


पद का नाम         वैकेंसी
असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड ओ  500
स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर 100
कुल       600



Bank Assistant Manager Eligibility: योग्यता
आईडीबीआई बैंक असिस्टेंट मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं ग्रेड ओ- एएओ स्पेशलिस्ट के लिए उम्मीदवारों के पास कृषि, बागवानी, कृषि इंजीनियरिंग, मत्स्य विज्ञान/इंजीनियरिंग,पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, वानिकी, डेयरी विज्ञान/प्रौद्योगिकी, खाद्य विज्ञान/प्रौद्योगिकी, मत्स्यपालन, कृषि वानिकी रेशम उत्पादन में 4 साल की बीएससी/बीटेक/बीई की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। 


🔵 डाउनलोड करें-


Bank Jobs 2024: एज लिमिट
आयुसीमा- आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
सैलरी-आवेदन के दौरान एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के लिए यह शुल्क 1050 रुपये निर्धारित किया गया है।


चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (OT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV), पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (PRMT) के आधार पर किया जाएगा।


ऑनलाइन टेस्ट में लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रीटेशन, इंग्लिश लैग्वेज, क्वालिटेटिव एप्टिट्यूट और जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस/कंप्यूटर/आईटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं AAO के पेपर में प्रोफेशनल नॉलेज विषय से भी सवाल आएंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment