Searching...
Saturday, November 30, 2024

13 साल बाद आया TGT जीव विज्ञान का परिणाम, 34 का हुआ चयन, इंटरव्यू के 12 घंटे बाद वेबसाइट पर परिणाम अपलोड


13 साल बाद आया TGT जीव विज्ञान का परिणाम, 34 का हुआ चयन, इंटरव्यू के 12 घंटे बाद वेबसाइट पर परिणाम अपलोड

शिक्षा सेवा चयन आयोग में हुए थे साक्षात्कार,  


प्रयागराज । सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान 2011 भर्ती के तहत 34 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग एलनगंज ने साक्षात्कार के 12 घंटे में ही चयन परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।


आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार, चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित वर्ग में 10, ओबीसी वर्ग में 13 जबकि एससी वर्ग में 11 अभ्यर्थी शामिल हैं। साक्षात्कार शुक्रवार शाम तीन बजे तक संपन्न हुए और परिणाम शनिवार की भोर में लगभग 3:30 बजे वेबसाइट http://upsessb.org पर अपलोड कर दिए गए। संस्था आवंटन अलग से जारी किया जाएगा।


लिखित परीक्षा में सफल 164 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था जिनमें से 76 (46.34 प्रतिशत) ही अभ्यर्थी शामिल हुए। हाईकोर्ट के आदेश पर भर्ती शुरू होने के तकरीबन 13 साल बाद पूरी हो सकी है। 83 पदों के लिए 18 नवंबर 2011 को विज्ञापन जारी किया था। 


17 जुलाई 2016 को लिखित परीक्षा कराई गई। हाईकोर्ट की सख्ती पर चयन बोर्ड ने आठ जनवरी 2023 को टीजीटी बायो 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम तो घोषित कर दिया था लेकिन साक्षात्कार नहीं हो सका था क्योंकि तब तक चयन बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल का पूरा हो गया था।

0 comments:

Post a Comment