अंतिम कुंजी के आधार पर जारी होगा उ0प्र0 पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम
लखनऊ । प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा की वेबसाइट पर जारी उत्तर कुंजी नौ नवम्बर के बाद हटा ली जाएगी। इसके बाद ही तैयार अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने अपील की है कि उत्तर कुंजी देखने के बाद अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। शारीरिक परीक्षा को लेकर भी काफी प्रतिस्पर्धा रहती है। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद ही भर्ती बोर्ड ने गलत मिले 25 सवालों को निरस्त कर दिया था। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि अंतिम रूप से परीक्षा परिणाम इसी महीने के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को आंसर की देखने के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। शारीरिक परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन इसके लिए भर्ती बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से इन परीक्षा के लिए कई जिलों के पुलिस अफसरों व आरआई से संपर्क किया जा चुका है। शारीरिक परीक्षा हमेशा की तरह सीसी कैमरे की निगरानी में होगी ताकि कोई आपत्ति होने पर उसकी पुष्टि की जा चुकी है।
फैक्ट फाइल
■ नौ नवम्बर के बाद वेबसाइट से हट जाएगी सिपाही भर्ती की उत्तर कुंजी
■ अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद गलत निकले 25 प्रश्न रद्द किए गए थे
■ 60,244 सिपाहियों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा
■ 70 आपत्तियां मिली जिसके आधार पर 25 गलत प्रश्न रद्द किए गए
■ https://uppbpb.gov.in/ से ले सकते हैं जरूरी जानकारियां
■ परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी शारीरिक परीक्षा
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
भर्ती बोर्ड के उत्तर कुंजी जारी होते ही सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने कई तरह से प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने बोर्ड की तारीफ में लिखा है तो कुछ ने यह भी टिप्पणी की कि उत्तर कुंजी जारी करने में विलम्ब किया गया है। कुछ ने एक्स पर लिखा कि जल्दी से अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दें। बहुत दिन से अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। यह भी लिखा गया कि आखिर कैसे गलत सवाल दे दिए गए। अभ्यर्थी कितनी मेहनत से तैयारी करते हैं और ये लोग सारे सवाल तक सही नहीं बना पाते हैं। 25 प्रश्न गलत मिलने को लेकर काफी प्रतिक्रिया दिखी।
सिपाही भर्ती परीक्षा के 25 गलत प्रश्न रद, भर्ती बोर्ड ने जारी की अंतिम उत्तर कुंजी, 29 सवालों के एक से अधिक विकल्प सही पाए गए
नवम्बर के तीसरे सप्ताह में जारी होगा यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का कटऑफ
लखनऊ। यूपी पुलिस में 60,244 सिपाहियों की भर्ती के लिए इसी साल 23, 24,25,30 और 31 अगस्त को 10 पालियों में लिखित परीक्षा हुई थी। इसका कटऑफ नवम्बर के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। चयन के अगले प्रकम (डीवी/पीएसटी) के लिए अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इससे पहले यही परीक्षा पिछले साल 18 व 19 फरवरी को हुई थी। तब इसका पर्चा लीक कर दिया था। इस वजह से भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।
5 दिनों में 10 पालियों में हुई थी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा
150 बहुविकल्पीय प्रश्न हर पेपर में अभ्यर्थियों से पूछे गए थे
1500 कुल दस पेपर प्रश्न में पूछे गए थे, 1.6 प्रतिशत प्रश्न गलत साबित हुए
लखनऊ : आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों की 70 आपत्तियां सही पाई गई हैं। इनमें त्रुटिपूर्ण विकल्प होने की वजह से 25 प्रश्नों को निरस्त किए जाने का निर्णय किया गया है। उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार 29 प्रश्न ऐसे थे, जिनके एक से अधिक विकल्प सही थे। इन सभी प्रश्नों में अभ्यर्थी द्वारा चुने गए किसी भी सही विकल्प के निर्धारित अंक प्रदान किए जाने का निर्णय किया गया है। वहीं 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है।
• नौ नवंबर तक उत्तरकुंजी देख सकेंगे, अब किसी आपत्ति पर सुनवाई नहीं
• अभ्यर्थियों की कुल 70 आपत्तियों का निस्तारण करेगा भर्ती बोर्ड
• 29 प्रश्नों के कोई भी सही विकल्प भरने वालों को मिलेंगे पूरे अंक
• 16 अंकों के विकल्पों में भर्ती बोर्ड ने किया परिवर्तन
भर्ती बोर्ड ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है, जिसमें पांच दिनों में दो-दो पालियों में सिपाही भर्ती की परीक्षा हुई थी। हर पाली में एक पेपर आया, जिसमें 150 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए थे। इस तरह कुल 1500 प्रश्नों में से 25 प्रश्न गलत थे। 29 प्रश्नों के कई विकल्प सही थे और 16 के विकल्पों में परिवर्तन किया गया।
भर्ती बोर्ड जल्द कट आफ अंक जारी करने की तैयारी कर रहा है। इससे पूर्व अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। सभी अभ्यर्थी नौ नवंबर तक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं। भर्ती बोर्ड के अनुसार यह अंतिम उत्तर कुंजी है और इसके बाद प्रश्नों व उनके उत्तर विकल्पों तथा उत्तर कुंजी पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। न ही उस पर कोई विचार होगा। उप्र पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती के लिए 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 10 अलग अलग पालियों में लिखित परीक्षा संपन्न हुई थी। भर्ती बोर्ड ने 11 से 19 नवंबर तक अपनी वेबसाइट पर प्रश्न पत्र व उत्तर कुंजी प्रदर्शित कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं।
भर्ती बोर्ड के अनुसार कुल 70 प्रश्नों से जुड़ी आपत्तियां सही पाई गईं। जिन 25 प्रश्नों/उत्तर विकल्पों को त्रुटिपूर्ण होने के कारण निरस्त किया गया है, अभ्यर्थियों को उन प्रश्नों के लिए आवंटित अंकों का वितरण हाई कोर्ट द्वारा स्वीकृत व्यवस्था के अनुरूप किया जाएगा। सिपाही भर्ती परीक्षा पहले 18 व 19 फरवरी को चार पालियों में हुई थी। पेपर लीक होने के कारण भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी शुचिता व पारदर्शिता के साथ दोबारा परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। भर्ती बोर्ड ने कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पांच दिनों में भर्ती परीक्षा पूरी कराई थी। सुरक्षा कारणों से ही परीक्षा पांच दिनों में अलग-अलग दस पालियों में संपन्न कराई गई थी। नकल माफिया व साल्वर गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए राज्य सरकार ने नया कानून भी लागू किया है।
0 comments:
Post a Comment