Searching...
Friday, November 15, 2024

RO/ARO परीक्षा भी स्थगित, नई तिथि के लिए कमेटी गठित

आरओ/एआरओ परीक्षा भी स्थगित, नई तिथि के लिए कमेटी गठित


समिति में तीन और सदस्य

आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 के लिए गठित समिति में कल्पराज सिंह के अतिरिक्त आयोग के सदस्य प्रो. रामप्यारे, सेवानिवृत्त आईएएस अफसर योगेश कुमार शुक्ला व सेवानिवृत्त पीसीएस अफसर प्रेमप्रकाश पाल को शामिल किया गया है। परीक्षा-अब अगले साल महाकुंभ के बाद ही होने की उम्मीद है।


शासनादेश की अड़चन, इसलिए बनी कमेटी

छात्रों के दबाव में आयोग ने पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा तो एक ही दिन में कराने का निर्णय तो ले लिया है लेकिन आरओ/एआरओ 2023 प्री परीक्षा के लिए वरिष्ठतम सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता कमेटी गठित कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि प्रतियोगी परीक्षाएं कराने के संबंध में 19 जून को जारी शासनादेश में लिखा था कि पीसीएस परीक्षा एक विशिष्ट परीक्षा है अतः यदि आयोग चाहे तो पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी होने पर भी उक्त परीक्षा को एक पाली में करा सकता है।



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को पौने ग्यारह लाख अभ्यर्थियों के लिए करनी होगी व्यवस्था

आरओ/एआरओ प्री अब कुंभ के बाद ही होने के आसार


प्रयागराज । यूपी लोक सेवा आयोग ने आरओ/एआरओ 2023 प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करते हुए वरिष्ठतम सदस्य कल्पराज सिंह की अध्यक्षता कमेटी गठित कर दी है। कमेटी की सिफारिश मिलने के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा पर कोई निर्णय होगा। वैसे एक बात तो तय है कि छात्रसंख्या के लिहाज से आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा में से एक आरओ/एआरओ प्री अब महाकुम्भ के बाद ही होने के आसार हैं।


महाकुम्भ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होने जा रहा है। 22 दिसंबर को पीसीएस प्री कराने के बाद तीन सप्ताह के अंदर इतनी बड़ी परीक्षा कराने की तैयारी करना मुमकिन नहीं। आरओ/एआरओ के 411 पदों के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। महाकुंभ के बाद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होनी हैं। इसलिए लोक सेवा आयोग को परीक्षा केंद्र नहीं मिलेंगे। ऐसे आरओ/एआरओ प्री के आसार हैं।

0 comments:

Post a Comment