तीसरे चरण की BPSC शिक्षक भर्ती के लिए संशोधित वैकेंसी जारी, प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) में 25505 और मध्य विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में 18,973 पदों के लिए होगी नियुक्तियां
BPSC TRE 3.0: बीपीएससी ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए संशोधित वैकेंसी जारी की है। ताजा नोटिस के अनुसार, प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) में कुल 25,505 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, मध्य विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में 18,973 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी।
BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए संशोधित वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह जानकारी आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर उपलब्ध कराई है। यह भर्ती विभिन्न कक्षाओं के लिए की जाएगी, और इस सूची का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब अपनी पात्रता और रिक्त पदों की जानकारी वेबसाइट पर देख सकते हैं।
मध्य विद्यालयों में 18,973 पदों पर नियुक्ति होगी
बीपीएससी द्वारा जारी संशोधित वैकेंसी में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें भी निर्धारित की गई हैं। जारी सूचना के अनुसार,
प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) में कुल 25,505 पदों पर भर्ती की जाएगी। मध्य विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में 18,973 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तहत 1 से 5वीं कक्षा के लिए 210 पदों की नियुक्ति की जाएगी। इसी प्रकार, कक्षा 6 से 10 तक के विद्यालयों में 126 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
कक्षा 1 से 8 तक विभिन्न विषयों में नियुक्तियां
प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 5) के लिए कुल 25,505 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए जिन विषयों में नियुक्ति की जाएगी, उनमें उर्दू, बांग्ला और अन्य विषय शामिल हैं। वहीं, मध्य विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में कुल 18,973 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनके लिए निम्नलिखित विषयों में शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे: मैथ्स और साइंस, सोशल साइंस, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और अन्य विषय।
बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम (TRE) विभिन्न चरणों में आयोजित किए गए हैं। वर्तमान में बीपीएससी ने तीसरे चरण के लिए संशोधित वैकेंसी जारी की है, जो उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है।
बीपीएससी द्वारा जारी की गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती की संशोधित वैकेंसी बिहार राज्य में शिक्षकों के लिए एक सुनहरा अवसर है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता और रिक्त पदों की पूरी जानकारी प्राप्त करें और समय रहते आवेदन करें।
0 comments:
Post a Comment