Searching...
Wednesday, November 27, 2024

वर्किंग प्रोफेशनल भी अब पॉलिटेक्निक में ले सकेंगे प्रवेश, शाम को चलेंगी कक्षाएं, योग्यता हाईस्कूल व आईटीआई

वर्किंग प्रोफेशनल भी अब पॉलिटेक्निक में ले सकेंगे प्रवेश, शाम को चलेंगी कक्षाएं, योग्यता हाईस्कूल व आईटीआई

डिप्लोमा कोर्स मेरिट के आधार पर संस्थान 30 सीटों पर ले सकेंगे प्रवेश


लखनऊ। प्रदेश में उद्योगों में काम कर रहे कर्मचारी-अधिकारी अब पॉलिटेक्निक संस्थानों से आधुनिक क्षेत्र में डिप्लोमा कर सकेंगे। इन अधिकारियों-कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने के लिए इसी सत्र 2024-25 से राजकीय व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में कार्यरत कामगारों (वर्किंग प्रोफेशनल) के लिए डिप्लोमा कोर्स शुरू किया जाएगा। तीन साल के इस कोर्स में किसी भी संस्थान में तीस सीटों पर लेटरल एंट्री के रूप में प्रवेश लिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


प्रदेश को दस खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में इन उद्योगों में कार्यरत कर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए विभिन्न उद्योगों में कार्यरत कामगारों को आधुनिक तकनीक में पारंगत करने पर फोकस है। इसे देखते हुए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने उच्च स्तर (डिग्री) के बाद डिप्लोमा स्तर पर वर्किंग प्रोफेशनल के लिए रास्ता खोल दिया है।


प्राविधिक शिक्षा विभाग ने तीन साल के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (वर्किंग प्रोफेशनल) को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए एआईसीटीई के मानक के अनुसार 30 सीटों पर प्रवेश होंगे। इसमें प्रवेश मेरिट के आधार पर होंगे। इसके लिए निदेशक प्राविधिक शिक्षा की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी।


इस सत्र में प्रवेश के लिए प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अजीज अहमद ने निदेशक प्राविधिक शिक्षा को विस्तृत दिशा- निर्देश जारी दिए हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि जिस उद्योग के कर्मचारियों-अधिकारियों का संबंधित संस्थान में प्रवेश होगा, उसकी दूरी कॉलेज से 50 किमी. से अधिक नहीं होनी चाहिए।


शाम को चलेंगी कक्षाएं, योग्यता हाईस्कूल व आईटीआई

तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल व आईटीआई (दो वर्षीय पाठ्यक्रम) व कम से कम एक साल उद्योग में काम का अनुभव होना चाहिए। मेरिट हाईस्कूल व इंटर के साथ अनुभव को जोड़कर तैयार की जाएगी। यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में चलेगा। इसमें प्रवेश के लिए शुल्क का निर्धारण प्रवेश व फीस नियमन समिति करेगी। इनकी कक्षाएं शाम को व साप्ताहिक अवकाश व छुट्टी के दिन चलेंगी।

0 comments:

Post a Comment