परीक्षा पर असमंजस बरकरार और तैयारी के लिए केवल एक माह बाकी, मार्च से लेकर अब तक एकाग्र होकर पीसीएस परीक्षा की तैयारी नहीं कर सके अभ्यर्थी
तीन बार परीक्षा स्थगित होने और आयोजन को लेकर संशय की स्थिति ने किया परेशान
05 नवम्बर 2024
प्रयागराज। वैसे तो पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 इस साल दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि परीक्षा निर्धारित समय पर हो सकेगी या नहीं। इस असमंजस में उलझे अभ्यर्थियों की परीक्षा से संबंधित तैयारी भी प्रभावित हो रही है।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 आयोग की ओर से जनवरी 2024 में जारी कैलेंडर में 17 मार्च को प्रस्तावित थी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 576154 अभ्यर्थी अब तक एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी नहीं कर सके हैं, क्योंकि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा तीन बार स्थगित की जा चुकी है।
11 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण के बाद 17 मार्च को प्रस्तावित पीसीएस परीक्षा स्थगित की गई थी। इसके बाद परीक्षा जून में प्रस्तावित की गई। परीक्षा फिर स्थगित हुई और 27 अक्तूबर को इसकी नई प्रस्तावित तिथि घोषित की गई। इस बार भी परीक्षा स्थगित कर दी गई और अब दिसंबर के पहले सप्ताह में यह परीक्षा प्रस्तावित की गई है।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी प्रीतेश तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, उदय सिंह का कहना है कि परीक्षा के आयोजन को एक माह शेष रह गए हैं और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि आयोग परीक्षा समय से करा सकेगा या नहीं। परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन में होगी या दो दिन में कराई जाएगी, इस पर भी आयोग ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी उहापोह की स्थिति में हैं और एकाग्र होकर परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं।
अभ्यर्थी रिपुरंजय राय, सूरज मिश्रा और राजन त्रिपाठी ने मांग की है कि आयोग दिसंबर में प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर स्थिति शीघ्र स्पष्ट करे।
मम्फोर्डगंज में अभ्यर्थियों की बैठक आज
पीसीएस परीक्षा के आयोजन लेकर अभ्यर्थियों ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का छह घंटे तक घेराव और आयोग के सामने चक्काजाम किया था। तब आयोग के सचिव ने अभ्यर्थियों के बीच आकर कहा था कि परीक्षा के आयोजन लेकर स्थिति शीघ्र स्पष्ट कर दी जाएगी।
आंदोलन की अगुवाई कर रहे प्रतियोगी छात्र पंकज पांडेय का कहना है कि काफी समय बीत गया लेकिन आयोग ने अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। इस मसले पर मंगलवार शाम छह बजे मम्फोर्डगंज स्थित शिवाजी पार्क में अभ्यर्थियों की बैठक की जाएगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
UPPSC: आयोग नहीं तोड़ सका रिकॉर्ड पर अभ्यर्थियों का टूटा भरोसा, PCS PRE बार- बार टाले जाने के कारण अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित
विज्ञापन वर्ष-2024 में ही अंतिम चयन परिणाम देने की यूपीपीएससी ने की थी तैयारी
25 अक्टूबर 2024
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएसी परीक्षा-2024 में पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी की थी। यह तो नहीं हो सका, लेकिन परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का भरोसा टूट गया है। परीक्षा कब और किस प्रारूप ऋमें होगी, आयोग ने यह अब तक स्पष्ट नहीं किया है। इससे अभ्यर्थियों की परीक्षा संबंधी तैयारी प्रभावित हो रही है।
आयोग ने पीसीएस-2023 का अंतिम चयन परिणाम आठ माह नौ दिन में जारी कर दिया था, जो एक रिकॉर्ड है। आयोग ने इससे भी कम समय में पीसीएस परीक्षा-2024 का परिणाम जारी करने की तैयारी की थी। आयोग की योजना थी कि पीसीएस 2024 का अंतिम चयन परिणाम आठ माह के भीतर जारी कर दिया जाए। ऐसा होता तो पिछला रिकॉर्ड टूटता, साथ ही एक नया रिकॉर्ड यह भी बनता कि विज्ञापन वर्ष-2024 में ही आयोग पहली पीसीएस का चयन परिणाम जारी करता।
आयोग के कैलेंडर में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च 2024 को प्रस्तावित थी। लेकिन, इससे पहले 11 फरवरी 2024 को आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक हो गया। इस घटना ने आयोग की सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया। परीक्षा पर ऐसा ग्रहण लगा कि इसके टलने के सात माह बाद भी प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि तय हो सकी है। ऐसे में आयोग तो रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका। लेकिन, अभ्यर्थियों का भरोसा टूट गया।
परीक्षा के आयोजन को लेकर असमंजस में उलझे अभ्यर्थियों ने बीते दिनों आयोग में धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम भी किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग के सचिव को प्रतियोगी छात्रों के बीच आकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी थी। फिलहाल, आयोग परीक्षा केंद्र निर्धारण पर काम कर रहा है। केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 कब होगी। हालांकि, आयोग के सचिव ने अभ्यर्थियों को भरोसा दिलाया है कि परीक्षा दिसंबर के पहले पखवाड़े में करा दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment