Searching...
Saturday, November 2, 2024

SSC CGL टियर 1 परीक्षा में पिछले 9 साल से आधे से ज्यादा अभ्यर्थी हो रहे एब्सेंट

SSC CGL टियर 1 परीक्षा में पिछले 9 साल से आधे से ज्यादा अभ्यर्थी हो रहे एब्सेंट


प्रयागराज । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्ती में से एक कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2024 परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति का आंकड़ा 50 फीसदी से अधिक होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले नौ साल के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो अपवाद स्वरूप 2017 को छोड़कर कोई परीक्षा ऐसी नहीं रही जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हों।


26 सितंबर को संपन्न सीजीएल 2024 टियर वन में भी उपस्थिति 50 फीसदी पार नहीं हो सकी। आरटीआई में दी गई जानकारी के मुताबिक 17727 पदों पर भर्ती के लिए देशभर से पंजीकृत 36,73,543 अभ्यर्थियों में से 18,13,060 (49.35 प्रतिशत) ही शामिल हुए। इससे पहले 2023 की परीक्षा में विज्ञापित 8440 पदों के लिए 24.74 लाख अभ्यर्थियों में से 12.36 (49.96 फीसदी) शामिल हुए थे। 2017 में 8125 पदों के लिए 30.26 लाख आवेदकों में से 15.4 लाख (51 प्रतिशत) ने टियर वन की परीक्षा दी थी। 


सीजीएल के माध्यम से केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ऑडिटर, सब इंस्पेक्टर सीबीआई, जूनियर एकाउंटेंट आदि की भर्ती की जाती है।


0 comments:

Post a Comment