Searching...
Thursday, April 27, 2023

UPHESC : कोरम के अभाव में नहीं पूरी नहीं हो पा रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती

UPHESC : कोरम के अभाव में नहीं पूरी नहीं हो पा रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती

प्रयागराज : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की 907 पदों की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती कोरम पूरा न हो पाने के कारण लटकी है। यह जानकारी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दी है। महेंद्र सिंह एवं तीन अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और राज्य सरकार की ओर से दाखिल जवाब में कहा गया कि कोरम न पूरा होने के कारण असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। 



जबकि याचियों के अधिवक्ता अनूप बरनवाल का कहना था कि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग नियमावली 1983 के नियम 3 के खंड 3 के अनुसार आयोग के दो सदस्यों से कोरम पूरा माना जाएगा और खंड 4 के अनुसार चेयरमैन की अनुपस्थिति में वरिष्ठ सदस्य द्वारा बैठक की अध्यक्षता करने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इन प्रावधान के रहते मात्र कोरम के अभाव में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार न कराना अवैध और मनमानापन है। याचिका में कहा गया है कि लिखित परीक्षा न कराया जाना 90 हजार अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ है। कोर्ट ने आयोग एवंसरकार को बहस के लिए चार दिन का समय दिया। अगली सुनवाई दो मई को होगी।

0 comments:

Post a Comment