Searching...
Saturday, April 15, 2023

प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, सरकारी और निजी कॉलेजों के लिए होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा

प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, सरकारी और निजी कॉलेजों के लिए होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा


लखनऊ। प्रदेश के राजकीय एवं निजी नर्सिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई रखी गई है। प्रवेश परीक्षा चार जून को प्रस्तावित है। सभी कॉलेजों में कॉमन, नर्सिंग इंट्रेंस टेस्ट (सीएनईटी) के जरिए प्रवेश दिए जाएंगे। परीक्षा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यलाय लखनऊ कराएगा।


अब तक राजकीय एवं निजी क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेजों के लिए केजीएमयू परीक्षा कराता रहा है। एसजीपीजीआई अपने यहां संचालित कोर्स की परीक्षा खुद कराता था। उप्र आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भी अलग से परीक्षा कराता था, लेकिन इस वर्ष सभी कॉलेजों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। 


अब सीएनईटी के जरिए सभी सरकारी एवं निजी कॉलेजों, एसजीपीजीआई, केजीएमयू, आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा एवं अन्य संस्थानों की बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग एवं एनपीसीसी पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 19 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग की करीब 20 हजार सीटें हैं। इसमें करीब ढाई हजार सीटें सरकारी कॉलेजों में हैं। 

0 comments:

Post a Comment