Searching...
Tuesday, April 18, 2023

सीआरपीएफ भर्ती उम्र में तीन साल छूट, 25 अप्रैल है आवेदन की अंतिम तारीख

सीआरपीएफ भर्ती उम्र में तीन साल छूट, 25 अप्रैल है आवेदन की अंतिम तारीख

नई दिल्ली : अधिकतम उम्र सीमा को पार कर चुके देशभर के युवाओं को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा में अधिकतम उम्र सीमा तीन साल बढ़ाने का आदेश दिया है। यह छूट सिर्फ एक बार के लिए होगी।


जस्टिस सुरेश कुमार कैत और मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिपाही (तकनीकी एवं ट्रेडमैन) भर्ती-2023 में तय उम्र सीमा पार करने वाले युवाओं की ओर से दाखिल याचिकाओं का निपटारा करते हुए यह आदेश दिया है।

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अजय गर्ग ने हाईकोर्ट को बताया कि कोरोना और अन्य कारणों से वर्ष 2018 से 2022 तक सीआरपीएफ में भर्ती नहीं निकाली गई। इससे अर्ध सैनिक बलों में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं की उम्र अधिक हो गई है। काफी संख्या में युवा मौजूदा भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित हो गए हैं।

25 अप्रैल है अंतिम तारीख

सीआरपीएफ ने 15 मार्च, 2023 को सिपाही (तकनीकी एवं ट्रेडमैन) के 9212 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।

0 comments:

Post a Comment