Searching...
Tuesday, April 11, 2023

पीसीएस-2023 के लिए 5.70 लाख आए आवेदन

पीसीएस-2023 के लिए 5.70 लाख आए आवेदन 

प्रयागराज : प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 के लिए 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दस अप्रैल तक आवेदन मांगे थे। आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ के अनुसार अंतिम तिथि तक लगभग 5.70 लाख आवेदन मिले हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने दो बार फॉर्म भरे हैं, जिनकी जांच चल रही है। इसलिए दो-तीन बाद वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा।






इससे पहले 2019 में 5.70 लाख से कम आवेदन मिले थे। खास बात यह है कि मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटने के बावजूद आवेदकों की संख्या में कमी आई है। पिछली बार पीसीएस-2022 के लिए कुल 6,02,974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। हालांकि 12 जून 2022 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 3,29,310 अभ्यर्थी ही शामिल हुए थे। पीसीएस 2021 के लिए 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,21,273 प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि पीसीएस 2020 में आवेदन करने वाले 595696 अभ्यर्थियों में से 314699 प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। इससे पहले 2019 में 5,44,664 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे।

0 comments:

Post a Comment