Searching...
Saturday, April 29, 2023

चार साल से परिणाम के लिए भटक रहे अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों का आरोप, आरआरबी से नहीं मिल रही जानकारी

चार साल से परिणाम के लिए भटक रहे अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों का आरोप, आरआरबी से नहीं मिल रही जानकारी


2019 में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने भर्ती को जारी किया था विज्ञापन



प्रयागराज : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की नॉन-टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती के लिए अभ्यर्थी चार साल से भटक रहे हैं। अभ्यर्थियों आशीष, अनुज, सत्यम, शिवानी आदि ने शुक्रवार को आरआरबी इलाहाबाद से संपर्क किया तो उन्हें रिजल्ट से संबंधित कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया गया।

इन अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती के लिए विज्ञापन मार्च 2019 में जारी हुआ था। जिसमें लेवल पांच के तहत सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क, ट्रेन मैनेजर, सीनियर टाइपिस्ट आदि पदों पर भर्ती होनी थी। आरआरबी इलाहाबाद ने केवल लेवल छह (स्टेशन मास्टर) की भर्ती पूरी की है और शेष पदों पर परिणाम जारी नहीं किया गया है। जिससे नियुक्ति फंसी हुई है। देश के अन्य बोर्डों चेन्नई, चंडीगढ़, मुम्बई, गोरखपुर आदि की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है, लेकिन आरआरबी इलाहाबाद लेवल पांच के तहत सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क, ट्रेन मैनेजर, सीनियर टाइपिस्ट की भर्ती पूरी नहीं कर पाया है। जिसके कारण लेवल तीन व लेवल दो की भर्ती भी फंसी हुई है। लेवल पांच के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल की प्रक्रिया दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी, लेकिन चार महीने बाद भी कुछ अभ्यर्थियों के ही रिजल्ट जारी किए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment