Searching...
Wednesday, November 9, 2022

Free UPSC IAS PCS Coaching : यूपी में फ्री यूपीएससी पीसीएस कोचिंग प्रवेश परीक्षा 18 दिसंबर को

Free UPSC IAS PCS Coaching : यूपी में फ्री यूपीएससी पीसीएस कोचिंग प्रवेश परीक्षा 18 दिसंबर को

Free UPSC IAS PCS Coaching : यूपीएससी आईएएस प्रीलिम्स परीक्षा-2023 और यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा-2023 के पूर्व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निदेशक समाज कल्याण  राकेश कुमार ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 18 दिसम्बर निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 


राकेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट- www.socialwelfareup.upsdc.gov.in पर प्राप्त कर सकते है। समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा है कि  जरूरतमंद प्रतिभागियों को अवसर की समानता देने के लिए निशुल्क कोचिंग संचालित किया जा रहा है। कोचिंग के स्तर में निरंतर सुधार हुआ है, जिसकी वजह से पीसीएस - 2021 के फाइनल रिजल्ट में रिकॉर्ड 43 अभ्यर्थी चयनित हुए। कोचिंग के स्तर पर और सुधार किए जा रहे हैं। 

पेपर का सिलेबस
यह कुल 200 अंक का होता है, इसमें आपसे 100 सवाल पूछे जाते है, और इसकी समय सीमा 2
घंटे होती है।
- पेपर 1 में इन विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं-
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
- भारत और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहास
- भारत और विश्व का भूगोलः प्राकृतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
- भारतीय राजनीति और प्रशासन - संविधान, राजनीतिक प्रणीली, पंचायती राज, लोक नीति, अधिकारों
के मुद्दे
- आर्थिक और सामाजिक विकासः सतत विकास गरीबी समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की
पहल आदि
- पर्यावरण परिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर ज्वलंत मुद्दे
- सामान्य विज्ञान
- कॉम्प्रीहेंशन स्किल
- रीजनिंग व एनालिटिकल एबिलिटी
- डिसिजन मेकिंग व प्रोब्लम सोल्विंग
- जनरल मेंटर एबिलिटी
- सामान्य अंग्रेजी (कक्षा 10वीं स्तर की)
- सामान्य हिंदी  (कक्षा 10वीं स्तर की)

0 comments:

Post a Comment