Searching...
Tuesday, November 8, 2022

SSC SI in CAPF: एसआई भर्ती परीक्षा बुधवार से, 1.75 लाख होंगे शामिल

SSC SI in CAPF: एसआई भर्ती परीक्षा बुधवार से, 1.75 लाख होंगे शामिल

दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती 2022 की ऑनलाइन परीक्षा बुधवार से शुरू होकर 11 नवंबर तक चलेगी। कर्मचारी चयन आयोग के मध्य क्षेत्र कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश और बिहार में 17 शहरों के 56 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। दोनों राज्यों में 1,75,329 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा तीन पालियों में नौ से 11, 12:30 से 2:30 और चार से छह बजे तक कराई जाएगी।


अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही उनकी पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भी भेजे गए हैं। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान का कहना है कि कुछ अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र निरस्त होने पर आपत्ति जताई है। ऐसे सभी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है और यदि नियमों के अनुरूप फॉर्म भरे गए हैं तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को एसएमएस भेजकर सूचना दी जाएगी। उनके प्रवेश पत्र पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजने के साथ ही वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। एसआई के 4300 पदों पर भर्ती के लिए 30 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे।

दोनों राज्यों में वाराणसी में सर्वाधिक अभ्यर्थी
एसआई भर्ती 2022 परीक्षा के लिए मध्य क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्वाधिक 32192 अभ्यर्थी वाराणसी में पंजीकृत हैं। आगरा में 15495, अलीगढ़ 4050, आरा 2025, बरेली 7200, भागलपुर 3174, गोरखपुर 8460, झांसी 2070, कानपुर 18635, लखनऊ 22298, मेरठ 12780, मुरादाबाद 1529, मुजफ्फरनगर 3949, मुजफ्फरपुर 8730, पटना 25824, प्रयागराज 4950 व पूर्णिया में 1968 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

0 comments:

Post a Comment