Searching...
Tuesday, November 22, 2022

असिस्टेंट प्रोफेसर के चार विषयों का संशोधित परिणाम जारी

परिणाम संशोधित, जा सकती है कई की नौकरी, असि. प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा में 51 नए अभ्यर्थी सफल घोषित


चारों विषयों में पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेजों में मिल चुकी है नियुक्ति

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम संशोधित कर दिया है। आयोग ने मंगलवार को चार विषयों के संशोधित परिणाम में 51 नए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया है। इन अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के बाद इनका अंतिम परिणाम आने पर पूर्व में चयनित कुछ अभ्यर्थियों की नौकरी जा सकती है।

आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा, संस्कृत, अर्थशास्त्र एवं गणित की लिखित परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी किया है। शारीरिक शिक्षा में चार, संस्कृत में 21, अर्थशास्त्र में 14 एवं गणित में 12 नए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। इन विषयों के कई अभ्यर्थियों ने कुछ प्रश्नों पर आपत्ति की थी। उनका कहना था कि आयोग ने प्रश्नों के सही जवाब पर भी उन्हें अंक नहीं दिए।

अभ्यर्थियों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में आयोग ने इन चारों विषयों की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराया और गलती सामने आने के बाद आयोग को संशोधित परिणाम जारी करना पड़ा। हालांकि, इन चारों विषयों में पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल चुकी है।

उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से शारीरिक शिक्षा में चयनित 23 अभ्यर्थियों, संस्कृत के 74, गणित के 96 और अर्थशास्त्र के 100 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं और इन्हें कॉलेजों में नियुक्ति भी मिल चुकी है। अब नए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अलग से कराया जाएगा।



असि. प्रोफेसर के चार विषयों का संशोधित परिणाम जारी

 
प्रयागराज :  उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 50 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के चार विषयों का परिणाम मंगलवार को संशोधित कर दिया। हाईकोर्ट के आदेश पर पुनर्मूल्यांकन के बाद कुछ अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं। अब आयोग की ओर से इन सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया जाएगा।


सचिव दयानंद प्रसाद के अनुसार शारीरिक शिक्षा विषय में सफल दो, संस्कृत 21, अर्थशास्त्रत्त् 14 व गणित में सफल 12 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 15 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। ये अभ्यर्थी अपना साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट से 25 नवंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। साक्षात्कार के लिए सूचना अलग से एसएमएस और पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भी भेजी जा रही है। आयोग ने इन विषयों का परिणाम तैयार करते समय एक-एक प्रश्न के अंक नहीं जोड़े थे। प्रभावित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं कर दी थी। कोर्ट ने मूल ओएमआर शीट तलब की तो उसमें याचिकाकर्ताओं की आपत्ति सही पाई गई।

0 comments:

Post a Comment