Searching...
Wednesday, November 16, 2022

SSC : सब इंस्पेक्टर भर्ती की संभावित उत्तरकुंजी जारी

SSC : सब इंस्पेक्टर भर्ती की संभावित उत्तरकुंजी जारी

प्रयागराज : परीक्षा के सप्ताह भर के भीतर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ (सेंट्रल आर्म्स पुलिस फोर्स) - 2022 में सब इंस्पेक्टर (एसआइ) भर्ती परीक्षा की संभावित उत्तरकुंजी सप्ताह भर के भीतर बुधवार को जारी कर दी है। इसका लिंक एसएससी की वेबसाइट https://ssc.nic.in पर मौजूद है। लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी 20 नवंबर तक अपने प्रश्न पत्र की सिरीज का उत्तर देख सकते हैं। अगर किसी प्रश्न या उत्तर पर विसंगति प्रतीत होती है तो वह 100 रुपये शुल्क के साथ 20 नवंबर को शाम छह बजे तक आनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।


सब इंस्पेक्टर के लिए आनलाइन परीक्षा नौ से 11 नवंबर तक देशभर में कराई गई थी। इसके लिए एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार ) के 17 शहरों में 56 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा तीन दिन तीन पालियों में हुई, जिसमें 78,222 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा समापन के सप्ताह भर के भीतर संभावित उत्तर कुंजी जारी की गई है। इस परीक्षा के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के 4300 पदों पर चयन किया जाएगा। इस भर्ती में एक ही परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल और फिर मेडिकल टेस्ट होगा। अधिकारियों ने बताया कि इसका परिणाम दिसंबर में जारी किया जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment