Searching...
Tuesday, November 29, 2022

KVS TGT-PGT Recruitment : केंद्रीय विद्यालय में 13404 अध्यापकों की भर्ती, प्राइमरी, टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों के 11771 पद

KVS TGT-PGT Recruitment : केंद्रीय विद्यालय में 13404 अध्यापकों की भर्ती, प्राइमरी, टीजीटी, पीजीटी शिक्षकों के 11771 पद



Sr. No.TitleDetails/DownloadPublish Date
1Detailed Advertisement No. 15/2022 - Direct Recruitment of Officers, Teaching (except PRT) and Non-Teaching Staff in Kendriya Vidyalaya Sangathan👉 Download (313.09 KB) PDF02/12/2022
2Detailed Advertisement No. 16/2022 - Direct Recruitment of Primary Teacher in Kendriya Vidyalaya Sangathan.👉 Download (158.4 KB) PDF02/12/2022
3Scheme & Syllabus of Officers, Teaching and Non-Teaching Staff through Direct Recruitment in Kendriya Vidyalaya Sangathan👉 Download (2.24 MB)


KVS TGT-PGT Recruitment:  शिक्षण में कॅरियर बनाने की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं के लिए केंद्रीय विद्यालय में 13 हजार पदों पर आवदेन का मौका है। केवी संगठन ने देश के 1252 केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक के 13 हजार 404 पदों पर नियुक्ति के आवेदन की घोषणा की है। 


पांच दिसंबर से इन सभी पदों पर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। प्राइमरी शिक्षक, टीजीटी, पीजीटी और प्राइमरी शिक्षक संगीत पद पर कुल 11 हजार 627 पदों पर आवेदन हो सकेंगे। प्रिंसीपल के 247 और वाइस प्रिंसीपल के 210 पदों पर भी आवेदन होंगे।



इन वर्गों में होगी नियुक्तियां
प्राइमरी शिक्षक के लिए 6606, टीजीटी के 3266, पीजीटी के 1442 एवं प्राइमरी संगीत शिक्षक के 313 पदों पर आवेदन किए जा सकेंगे। लाइब्रेरियन के 366 और फाइनेंस ऑफिसर के सात पदों सहित अन्य वर्गों में भी आवेदन हो सकेंगे।


विषयवार इतने रहेंगे पद
टीजीटी में हिन्दी के 377, अंग्रेजी के 401, संस्कृत के 245, सामाजिक अध्ययन के 398, गणित के 426, साइंस के 304, फिजिकल एवं हेल्थ एजुकेशन के 435, आर्ट एजुकेशन के 251 पद हैं। पीजीटी में हिन्दी के 172, अंग्रेजी के 158, फिजिक्स के 135, केमेस्ट्री के 167, गणित के 184, बॉयोलॉजी के 151, इतिहास के 63, भूगोल के 70, अर्थशास्त्र के 97, कॉमर्स के 66, कंप्यूटर साइंस के 142 एवं बॉयोटेक के चार पद शामिल हैं। 


0 comments:

Post a Comment