Searching...
Wednesday, November 30, 2022

जज्बा : महिला अग्निवीर भर्ती रैली में बेटियों ने दिखाया दमखम, 24 जनपदों के अभ्यर्थी रैली में हुए शामिल

जज्बा : महिला अग्निवीर भर्ती रैली में बेटियों ने दिखाया दमखम, 24 जनपदों के अभ्यर्थी रैली में हुए शामिल 

लखनऊ : आर्मी मेडिकल कोर कॉलेज एवं सेंटर में बुधवार से यूपी और उत्तराखंड के लिए महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर रैली भर्ती शुरू हो गई। पहले दिन पंजीकरण कराने वाली 945 अभ्यर्थियों में से 299 उपस्थित हुईं। सुबह छह बजे से शुरू हुई भर्ती रैली में पहले दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प जैसी चुनौतियों को अभ्यर्थियों ने आसानी से पार किया। एडीजी रिक्रूटमेंट (यूपी और उत्तराखंड) मेजर जनरल मनोज तिवारी ने दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे महिलाओं को भारतीय सेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों की देश भर में सक्रिय ड्यूटी पर तैनाती होगी।सेना के अधिकारियों ने उम्मीदवारों को बधाई और सलाह दी है कि वे दलालों और एजेंटों से दूर रहें। रैली में शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बरेली, सोनभद्र समेत 24 जिलों से अभ्यर्थी शामिल हुईं।


रात में ही लग गई भीड़
अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला रात से शुरू हो गया था। आसपास के जिलों से आने वाली अभ्यर्थी बीती रात ही चारबाग स्टेशन, बस स्टैंड, आलमबाग बस टर्मिनल पहुंच गईं। महिला अभ्यार्थियों को स्पेशल रोडवेज बसों से भेजा गया।

0 comments:

Post a Comment