SSC JE Exam 2019: एसएससी जेई भर्ती की संशोधित संभावित रिक्तियों की संख्या जारी, देखें ssc.nic.in पर
SSC JE Exam 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जेई परीक्षा 2019 की संभावित रिक्तियां जारी कर दी हैं। एसएससी जेई भर्ती 2019 के लिए रिक्तियों की टेंटेटिव संख्या एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर देखी जा सकती है।
एसएससी जेई 2019 वैकेंसी नोटिस के अनुसार, इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर के कुल 1150 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को चयन किया जाएगा। इन रिक्तियों में इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल ) समेत अन्य पद शामिल हैं जो भारत सरकार के मंत्रालयों/विभागों व संस्थानों में भरे जाएंगे। जेई भर्ती 2019 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैँ। यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी रिक्तियों की संख्या डाउनलोड की जा सकती है।
एसएससी जेई पेपर 1 का रिजल्ट 02 मार्च 2021 को जारी किया गया था। एसएससी जेई पेपर 1 की परीक्षा 27 से 30 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की गई थी। हालांकि कुछ अभ्यर्थियों जैसे बिहार के लिए यह परीक्षा 11 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.