Searching...
Tuesday, November 16, 2021

SSC: कॉस्टेबल जीडी परीक्षा में 64 फीसदी अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई उपस्थिति

SSC: कॉस्टेबल जीडी परीक्षा में 64 फीसदी अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई उपस्थिति

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ओर से मंगलवार से शुरू की गई कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा-2021 के पहले दिन एसएससी मध्य क्षेत्र, प्रयागराज के तहत उत्तर प्रदेश बिहार में 64.08 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 17 जिलों में आयोजित की गई।


उत्तर प्रदेश और बिहार में परीक्षा के लिए कुल 98985 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 63428 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। उत्तर प्रदेश में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 65.42 फीसदी और बिहार में 61.17 फीसदी रही। उत्तर प्रदेश में परीक्षा के लिए पंजीकृत 67836 अभ्यर्थियों में से 44375 और बिहार में परीक्षा के लिए पंजीकृत 31149 अभ्यर्थियों में से 19053 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के लिए प्रयागराज में 12 केंद्र बनाए गए हैं।

तीन पालियों में हुई परीक्षा के लिए प्रयागराज में कुल 8715 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 6070 अभ्यर्थी (69.65) फीसदी परीक्षा में शामिल हुए। आगरा में 63.40, अलीगढ़ में 55.41, बरेली में 62.95, गोरखपुर में 71.40, झांसी में 64.87, कानपुर में 65.84, लखनऊ में 61.59, मेरठ में 64.57, मुरादाबाद में 67.63, वाराणसी में 68.69, मुजफ्फरनगर में 69.93, भागलपुर में 54.35, मुजफ्फरपुर में 58.56, पटना में 62.10, आरा में 65.65 और पूर्निया में 59.53 फीसदी उपस्थित रही।

0 comments:

Post a Comment