नौ मेडिकल कॉलेजों में तीन हजार भर्तियां होंगी, भर्तियां इसी सप्ताह शुरू हो जाएंगी और प्रक्रिया को एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा
लखनऊ : प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों में इसी माह कर्मचारियों की बंपर भर्ती होने जा रही है। यह वे नए मेडिकल कॉलेज हैं जिनका लोकार्पण गत माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। भर्ती की संख्या तीन हजार से अधिक होगी। भर्तियां इसी सप्ताह शुरू हो जाएंगी और एक माह के अंदर इसे पूरा किया जाना है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग और महानिदेशालय ने इस संबंध में सभी नौ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल उन नौ मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ की तैनाती की जा रही है, जिन्हें पिछले माह एनएमसी ने सत्र 2021-22 के लिए अनुमति दी थी। इनमें फतेहपुर, एटा, मिर्जापुर, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, हरदोई, प्रतापगढ़, गाजीपुर मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।
भर्तियां आउटसोर्सिंग से
इन मेडिकल कॉलेजों में स्थायी स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया में अभी समय लगेगा। ऐसे में अभी आउटसोर्सिंग के जरिए भर्तियां की जाएंगी। सूत्रों की मानें तो हर कॉलेज के लिए स्टाफ की अधिकतम संख्या 683 तय हुई है।
प्रधानाचार्य भर्ती लिखित परीक्षा से हो सकती है
प्रयागराज 4500 से अधिक सहायत प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापकों और प्रधानाचार्यों की भर्ती अब लिखित परीक्षा से कराने की तैयारी है। फिलहाल साक्षात्कार से चयन की व्यवस्था है। शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे जल्द शासन को भेजा जाएगा। चयन के लिए 500 अंकों में से 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। शेष 200 अंक अधिभार, अनुभव और साक्षात्कार से तय होंगे।
0 comments:
Post a Comment