Searching...
Saturday, November 27, 2021

UPPSC : आरओ/एआरओ परीक्षा के लखनऊ में चार केंद्र बदले, कानपुर के एक केंद्र का पता संशोधित

UPPSC : आरओ/एआरओ परीक्षा के लखनऊ में चार केंद्र बदले, कानपुर के एक केंद्र का पता संशोधित

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार एंजेल कार्मेल इंटर कॉलेज, स्नेही नगर, सीतापुर रोड तरीखाना लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (भूतल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ और भगवान बख्श सिंह इंटर कॉलेज, पुरनिया चौराहा, बंधा रोड फैजुल्लाहगंज सीतापुर रोड लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (प्रथम तल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2021 के तहत चार परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। वहीं, एक परीक्षा केंद्र का पता संशोधित किया है। प्रारंभिक परीक्षा पांच दिसंबर को प्रदेश के 22 जिलों में प्रस्तावित है।

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कमार मिश्र के अनुसार एंजेल कार्मेल इंटर कॉलेज, स्नेही नगर, सीतापुर रोड तरीखाना लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (भूतल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ और भगवान बख्श सिंह इंटर कॉलेज, पुरनिया चौराहा, बंधा रोड फैजुल्लाहगंज सीतापुर रोड लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (प्रथम तल), सेक्टर डी अलीगंज, लखनऊ को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
वहीं, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, सेक्टर-ए पल्टन छावनी सीतापुर रोड योजना अलीगंज, लखनऊ एवं की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (द्वितीय तल), सेक्टर-डी अलीगंज, लखनऊ और बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेली गारद सेक्टर-पी अलीगंज लखनऊ की जगह लोक सेवा आयोग, परीक्षा हॉल (तृतीय तल), सेक्टर-डी अलीगंज, लखनऊ में परीक्षा होगी। इसके अलावा एबी विद्यालय इंटर कॉलेज मॉल रोड अपोजिट ग्लोबस मेगा मॉल ऑफिस नौबस्ता, कानपुर नगर के पते को संशोधित करते हुए अब ‘एबी विद्यालय इंटर कॉलेज, मॉल रोड अपोजिट ग्लोबस मेगा मॉल, कानपुर नगर’ किया गया है।

प्राविधिक शिक्षा भर्ती की परीक्षा 12 को
प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा-2021 के तहत 12 दिसंबर को प्रयागराज में व्याख्याता सिविल अभियंत्रण, व्याख्याता विद्युत अभियंत्रण और लखनऊ में प्रधानाचार्य, व्याख्याता यांत्रिक अभियंत्रण/कर्मशाला अधीक्षक, व्याख्याता अंग्रेजी की परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार शेष पदों/विषयों की परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में अलग से विज्ञप्ति या वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment