Searching...
Monday, November 1, 2021

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में PGT भर्ती पूरी, चयनितों को विद्यालय आवंटित

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में PGT भर्ती पूरी, चयनितों को विद्यालय आवंटित

TGT-PGT: अभ्यर्थियों की परेशानी दूर, विद्यालय आवंटन में हुई चूक सुधारी



प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी )-2021 भर्ती परीक्षा में चयनितों को जल्दबाजी में विद्यालय आवंटित तो कर दिया, लेकिन कुछ को आवंटित विद्यालय में जिले का उल्लेख नहीं था। इससे अभ्यर्थी परेशान हो गए कि वह विद्यालय कहां ढूंढें ।

चयन बोर्ड ने बैठक कर इस गलती को तुरंत सुधारने का निर्णय लिया। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक/उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि पामला संज्ञान में आने के बाद जनपद का नाम अंकित करते हुए संस्था आवंटन की सूर्ची वेबसाइट पर प्रदर्शित को गई है।



प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी)-2021 की भर्ती 31 अक्टूबर तक पूरी करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में सभी परिणाम तय समय में घोषित कर दिए।


शेष रह गए तीन विषय इतिहास, अर्थशास्त्र और शारीरिक शिक्षा के साथ इतिहास बालिका वर्ग का भी परिणाम घोषित कर पैनल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। चयन बोर्ड ने प्रवक्ता संवर्ग में नागरिक शास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, गणित, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, हिंदी, कृषि, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, संस्कृत, कला, तर्कशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सैन्य विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत गायन एवं संगीत वादन विषय में 2595 पदों के लिए लिखित परीक्षा 17 एवं 18 अगस्त को कराई थी। 


इसका परिणाम घोषित करने के बाद पांच अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक साक्षात्कार कराए गए। परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि आवंटित संस्थाओं के नामों सहित सूची बोर्ड द्वारा 31 अक्टूबर को जारी कर दी गई, जो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment