Searching...
Sunday, September 8, 2024

सरकार को नौकरी नहीं देनी है तो बंद कर देना चाहिए डीएलएड कोर्स, नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर सांकेतिक रूप से दर्ज कराया विरोध

सरकार को नौकरी नहीं देनी है तो बंद कर देना चाहिए डीएलएड कोर्स

नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर सांकेतिक रूप से दर्ज कराया विरोध

साढ़े पांच साल से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने कान पकड़कर और मुर्गा बनकर डीएलएड करने को गलती मानी

09 सितंबर 2024
प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। अभ्यर्थियों ने मुर्गा बनकर सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज कराते हुए सवाल उठाया कि सरकार को नौकरी नहीं देनी है तो डीएलएड कोर्स बंद कर देना चाहिए।


अभ्यर्थी तय कर चुके हैं कि अगर शिक्षा सेवा चयन आयोग नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन और भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर शीघ्र जारी नहीं करता है तो आयोग के सामने बेमियादी धरने पर बैठे जाएंगे। हालांकि, अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने नई शिक्षक भर्ती के लिए अधियाचन मंगाने और कैलेंडर तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


धरने का नेतृत्व कर रहे डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार छह वर्षों से नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती नहीं की है और भर्ती के इंतजार में डीएलएड प्रशिक्षितों की संख्या 11 लाख से ऊपर जा चुकी है। धरना स्थल पर डीएलएड अभ्यर्थी कान पकड़ कर मुर्गा बने और कहा कि डीएलएड करके उन्होंने गलती कर दी। धरना प्रदर्शन में दुर्गेश विराट, रोहित राजपूत सुभाष यादव, विनय सिंह अजीत रैना, अभिषेक, तेज प्रताप आदि मौजूद रहे। 



नई शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड-बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

08 सितंबर 2024
प्रयागराज। शिक्षा सेवा चयन आयोग पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर डीएलएड-बीटीसी अभ्यर्थियों का धरना लगातार तीसरे दिन शनिवार को सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास जारी रहा। शाम को मूसलाधार बारिश में भी अभ्यर्थी धरने पर बैठे रहे। 

डीएलएड-बीटीसी संघ के अध्यक्ष विनोद पटेल का कहना है कि अगर एक सप्ताह में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पड़े 78 हजारों पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन और नया कैलेंडर जारी नहीं किया जाता है तो शिक्षा सेवा चयन आयोग में धरना शुरू कर दिया जाएगा। यह तब तक जारी रहेगा, जब तक अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिलती। 

धरने में रजत सिंह, राहुल यादव, ज्ञानेंद्र वर्मा, मोहम्मद अफसर, लवकुश मौर्य, सुनील यादव, अवनीश यदुवंशी, सुशील यादव, तेज प्रताप आदि शामिल रहे।



नई शिक्षक भर्ती की मांग के लिए बेमियादी धरने पर बैठे डीएलएड प्रशिक्षु बेरोजगार 

07 सितंबर 2024
प्रयागराज। नई शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएलएड (पूर्व में बीटीसी) पास अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को दूसरे दिन पत्थर गिरजाघर पर धरना दिया। अभ्यर्थियों का कहना है कि छह वर्षों से भर्ती नहीं आई है। लाखों बेरोजगार नई भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। जब तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं होता धरने से नहीं उठेंगे। धरने का नेतृत्व कर रहे डीएलएड अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि अगर एक सप्ताह में भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती तो जल्द महाधरना बुलाया जाएगा।


आयोग में अध्यक्ष करती रहीं बैठक बाहर डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में गुरुवार को अजब संयोग बना। एक तरफ आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय कार्यभार ग्रहण करने सुबह करीब 11 बजे कार्यालय पहुंचीं। उसी समय बड़ी संख्या में डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी बेसिक शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। अभ्यर्थियों का धरना पूर्व प्रस्तावित था, जबकि अध्यक्ष के कार्यभार ग्रहण करने का कार्यक्रम एक दिन पहले बना। 


कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय में वे सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करती रहीं और बाहर हजारों अभ्यर्थी धरना पर बैठे रहे। बाद में अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष से मिला। 


डीएलएड/बीटीसी, टेट, सीटेट पास हजारों प्रशिक्षुओं ने गुरुवार को आयोग का घेराव किया। डीएलएड प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, डीएलएड/बीटीसी अध्यक्ष विनोद पटेल आदि ने हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में 68,500 शिक्षक भर्ती के रिक्त 27,717 पदों तथा सरकार लगाए गए हलफनामे में 51,112 रिक्त पदों को एक साथ जोड़कर बड़ी शिक्षक भर्ती की मांग की। यह भी कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री ने रिक्त 17,000 पदों पर विज्ञापन दिए जाने की बात कही थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। रजत सिंह ने कहा कि पिछले छह वर्षों से बेसिक शिक्षकों की भर्ती नहीं आई, जबकि 10 लाख से ज्यादा प्रशिक्षित भर्ती आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उधर, आयोग में बैठक खत्म होने के बाद अध्यक्ष ने धरना दे रहे अभ्यर्थियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बुलाया। प्रतिनिधिमंडल से कहा गया कि उनकी बात शासन में पहुंचाई जाएगी। वार्ता में आयोग के उप सचिव शिवजी मालवीय ने स्पष्ट किया कि बेसिक शिक्षक भर्ती का कोई अधियाचन आयोग के पास नहीं है। अधियाचन मिलने के बाद उसके तकनीकी पहलू पर विमर्श कर उसे कैलेंडर में शामिल किया जा सकेगा। भर्ती के लिए अधियाचन मिलने को लेकर शासन से बात चल रही है।



प्राथमिक शिक्षक के 97 हजार पदों पर भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने घेरा चयन आयोग

अध्यक्ष ने अधियाचन न मिलने का हवाला देते हुए एक सप्ताह का मांगा समय


प्रयागराज। शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के कार्यभार संभालते ही बृहस्पतिवार को सैकड़ों बीटीसी-डीएलएड प्रशिक्षुओं ने आयोग का घेराव किया और धरने पर बैठ गए।


अभ्यर्थी चाहते हैं कि आयोग भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर शीघ्र जारी करे और प्राथमिक शिक्षक के रिक्त पड़े 97 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने धरने पर बैठे कुछ अभ्यर्थियों को बुलाकर उनसे बात की और अफसरों को निर्देश दिए कि संबंधित विभाग से रिक्त पदों के अधियाचन मंगाने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।

इस पर अभ्यर्थियों ने पत्थर गिरिजाघर पर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एक सप्ताह में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो फिर से आयोग का घेराव करेंगे।


दो कमेटियों के अधिकारी बदले: नए आयोग में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के विलय के बाद संपत्तियों के हस्तांतरण व अनुपयोगी दस्तावेजों के विनष्टीकरण के लिए दो कमेटियों का गठन किया गया था। अध्यक्ष ने वर्तमान सचिव मनोज कुमार और आयोग के प्रभारी वित्त नियंत्रक अखिलेश पाठक को कमेटी में शामिल करने की मंजूरी दी है। परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति


शासन को भेजा जाएगा पत्र : बैठक के दौरान अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने नवगठित आयोग में परीक्षा नियंत्रक, विधि अधिकारी और उपसचिवों की नियुक्ति के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए। आयोग की नियमावली में इन पदों पर नियुक्ति का प्रावधान होने के बावजूद पद रिक्त पड़े हैं और कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं।


कैलेंडर में सिर्फ दो भर्तियों के शामिल होने के आसार

प्रयागराज। आयोग अगर भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर शीघ्र जारी कर देता है तो उसमें दो लंबित भर्तियों के शामिल होने के ही आसार हैं। इनमें अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों और अशासकीय विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती शामिल है। अगर कैलेंडर जारी होने से पहले आयोग को कोई नया अधियाचन मिल जाता है तो उसे कैलेंडर में शामिल किया जा सकता है। अधियाचन न मिलने की स्थिति में कैलेंडर बाद में संशोधित करना होगा। 


असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अवसर की मांग को लेकर प्रदर्शन

प्रयागराज। अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती में अवसर देने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया। जून एवं दिसंबर 2022 के संयुक्त सत्र, जून 2023 एवं दिसंबर 2023 में यूजीसी नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांग की कि विद्यार्थियों के हित में विज्ञापन संख्या 51 के आवेदन पोर्टल को एक सप्ताह के लिए पुनः खोल जाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि राहत नहीं मिली तो न्यायालय की शरण में जाएंगे। 

0 comments:

Post a Comment