लोअर पीसीएस भर्ती के इंतजार में हजारों अभ्यर्थी हुए ओवरएज
UPSSSC को जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पांच साल से ठप पड़ी है भर्ती
प्रयागराज। अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानी लोअर पीसीएस, जो कभी नियमित अंतराल पर आयोजित की जाती थी, उस भर्ती का अभ्यर्थियों को पांच साल से इंतजार है। भर्ती के इंतजार में ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि नई भर्ती शीघ्र शुरू की जाए और ओवरएज अभ्यर्थियों को उसमें शामिल किया जाए।
लोअर पीसीएस के तहत दो दर्जन विभागों में निरीक्षक स्तर के 17 प्रकार के पदों पर भर्तियां होती हैं। पहले इस भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के पास थी और तब तक हर साल या एक वर्ष के नियमित अंतराल पर भर्तियां होती थीं। वर्ष 2018 में इस भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सौंप दी गई।
जिम्मेदारी मिलने के अगले साल यानी 2019 में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती का विज्ञापन जारी किया और इसे पूरा करने में चार साल लग गए। यह भती वर्ष 2023 में पूरी हो सकी। ऐसे में वर्ष 2019 के बाद लोअर पीसीएस के पदों पर कोई नई भर्ती नहीं आई। प्रदेश में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवरएज होते हैं और पांच साल में तो हजारों अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराते हुए कहा है कि भर्ती के इंतजार में ओवरएज हो चुके हजारों युवाओं के सामने अब कोई रास्ता नहीं है। पत्र के जरिये मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि जितने वर्षों से नई भर्ती नहीं आई है, ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को नई भर्ती का विज्ञापन जारी होने पर भर्ती में शामिल होने के आयु सीमा में छूट दी जाए।
लोअर पीसीएस के तहत इन पदों पर होती है भर्ती
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत (स्थानीय निकाय), कर अधिकारी (पंचायतीराज), विपणन एवं पूर्ति निरीक्षक (खाद एवं रसद), खांडसारी निरीक्षक (गन्ना आयुक्त), सहायक चकबंदी अधिकारी (चकबंदी विभाग), सहकारी निरीक्षक वर्ग 2/सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) (सहकारी समितियां), सहायक विकास अधिकारी (खादी ग्रामोद्योग बोर्ड), अपर जिला सूचना अधिकारी हिंदी (निदेशालय सूचना एवं जनसंपर्क), जिला मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी (मधनिषेध विभाग), नीलाम आयोजक एवं विपणन निरीक्षक (पशुपालन), सहायक कोषागार लेखाकार (कोषागार विभाग), मंडी निरीक्षक एवं मंडी पर्यवेक्षक ग्रेड-2 (मंडी परिषद), मनोरंजन कर निरीक्षक (राज्य कर विभाग), संकलन अधिकारी (प्रमुख संपादक जिला गजेटियर विभाग)।
0 comments:
Post a Comment