Searching...
Thursday, September 12, 2024

UPSSSC VDO Result Cut Off : यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ

UPSSSC VDO Result Cut Off : यूपी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ




UPSSSC VDO Result : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी https://upsssc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।


 पदवार, श्रेणीवार और अभ्यर्थियों की ओर से दी गई वरीयता के आधार पर ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त कुल 1527 पदों के लिए 1526 अभ्यर्थियों, ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त कुल 362 पदों के लिए 360 अभ्यर्थियों और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के खाली 64 पदों के लिए 64 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया गया है। इसकी कटऑफ भी जारी की गई है। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए ओबीसी वर्ग का एक पद रिक्त रखा है।


इस भर्ती के लिए करीब 14 लाख ने आवेदन किया था। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1557, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और पर्यवेक्षक के 64 पदों समेत कुल 1953 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। 


आपको बता दें कि दिसंबर 2018 में यह परीक्षा हुई थी और अगस्त 2019 में इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया था। लेकिन परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही इसमें धांधली की कई शिकायतें आई थीं। राज्य सरकार ने मार्च 2020 में पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी। एसआईटी द्वारा धांधली की पुष्टि किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था। जून 2023 में यह परीक्षा फिर से हुई थी।


क्या रही कटऑफ

ग्राम पंचायत अधिकारी
अनारक्षित वर्ग- अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 214.4130, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 31.03.1991

एससी- अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 188.6300, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 15.08.1999

एसटी - अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 161.7600, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 12.05.1996

ओबीसी - अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 209.2990 , अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 01.01.1995


ग्राम विकास अधिकारी
अनारक्षित वर्ग- अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 213.3390 , अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि - 25.09.1984

एससी- अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 187.5560 , अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 02.03.1999

एसटी - अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 160.7600, अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 10.01.1996

ओबीसी - अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 209.0420 , अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 11.05.1998


यहां देखें रिजल्ट
समाज कल्याण पर्यवेक्षक
अनारक्षित वर्ग- अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 219.7850 , अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 20.01.1994

एससी- अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 188.4120 , अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 06.03.1994

एसटी - पद विज्ञापित नहीं

ओबीसी - अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक (नॉर्मलाइज्ड स्कोर) - 210.1820 , अंतिम चयनित अभ्यर्थी की जन्मतिथि- 01.01.1998



















0 comments:

Post a Comment