शिक्षा सेवा चयन आयोग जारी करेगा भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, कमेटी गठित
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए विभाग से अधियाचन मंगाए जाने का निर्णय
पदभार संभालते ही अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएसएससी) जल्द ही भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करेगा। आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने कमेटी गठित कर दी है। बृहस्पतिवार को पदभार संभालते ही उन्होंने अफसरों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
बैठक के दौरान उनका पूरा फोकस काम जल्द शुरू करने पर था। उन्होंने कमेटी को निर्देश दिए कि भर्ती परीक्षाओं के प्रस्तावित कैलेंडर पर 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा विज्ञापन संख्या 50 के तहत अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान के 13 पदों का रिजल्ट शीघ्र जारी करने के लिए भी कमेटी का गठन करते हुए रिपोर्ट मांगी है। साथ ही अध्यक्ष ने टीजीटी कला एवं जीव विज्ञान के लंबित रिजल्ट को लेकर भी कमेटी गठित करते हुए रिपोर्ट तलब की है।
वहीं, विज्ञापन संख्या-42 के तहत अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के बीच में रोके गए इंटरव्यू को लेकर भी कमेटी गठित की है। पहले सीधे इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती होती थी। अध्यक्ष जानना चाहती है कि हाईकोर्ट का स्टे हटने के बाद बीच में रोके गए इंटरव्यू को शुरू कराने में कोई तकनीकी पेच तो नहीं है।
अध्यक्ष ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती शुरू करने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करते हुए अधियाचन मंगाने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
UPESSC: नए अध्यक्ष के आते ही रिक्त पदों की गिनती शुरू, नई भर्ती के लिए यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग जारी करेगा विज्ञापन
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को स्थायी अध्यक्ष मिलते ही उच्च शिक्षा निदेशालय ने नई भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर और प्राचार्य के रिक्त पदों की गणना शुरू करा दी है।
अशासकीय कॉलेजों को पत्र जारी कर रिक्त पदों के बारे में जानकारी मांगी गई है। आयोग की दो बड़ी भर्तियां दो साल से लंबित हैं। इनमें अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों और अशासकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (टीजीटी) / प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती शामिल है।
नए अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद आयोग की पहली या दूसरी बैठक में इन दोनों भर्ती परीक्षा को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। अगर आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर की पुरानी भर्ती में नए पदों को शामिल करता है तो निदेशालय को रिक्त हुए नए पदों का अधियाचन भेजना पड़ेगा।
तकनीकी कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकीं अध्यक्ष
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय तकनीकी कारणों से सोमवार को कार्यभार ग्रहण नहीं कर सकीं। कार्यभार ग्रहण करने के लिए उन्हें लखनऊ बुलाया गया था। प्रो. कीर्ति पांडेय को कार्यवाहक अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल से चार्ज लेना था। सूत्रों के अनुसार गोरखपुर विश्वश्विद्यालय से कार्यमुक्त होने का आदेश जारी न होने के कारण तकनीकी पेच फंस गया।
शिक्षकों के 5180 पदों पर भर्ती की जगी आस
प्रयागराज । 21 अगस्त 2023 को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के सालभर बाद आखिरकार नियमित अध्यक्ष मिल गई। गोरखपुर विश्वविद्यालय में समाजशाख विभाग की प्रोफेसर कीर्ति पांडेय के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के साथ ही शिक्षकों के 5180 पदों पर भर्ती की आस भी जग गई है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्रदेश के सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर चयन के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए थे।
इसके लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। लेकिन नए आयोग के गठन और उसमें उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विलय के कारण अब तक इस भर्ती की लिखित परीक्षा नहीं हो सकी है। इसी प्रकार प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 कुल 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई 2022 तक आवेदन मांगे गए थे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से जारी भर्ती के लिए 13,33,136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन नए आयोग के गठन के कारण ही इसकी लिखित परीक्षा भी नहीं हो सकी है। इन दोनों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा का इंतजार है।
प्राथमिक स्कूलों में 27713 पदों पर करनी होगी भर्ती:
प्रयागराज। नए आयोग को ही परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती से रिक्त 27713 पदों पर भी चयन करना होगा। चूंकि परिषदीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती की जिम्मेदारी भी नए आयोग के पास है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पिछले दिनों इन पदों पर दो माह के भीतर सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।
तीन साल से नहीं हुई शिक्षक पात्रता परीक्षाः
प्रयागराज। नए आयोग के समक्ष जल्द से जल्द उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) भी कराने की चुनौती है। टीईटी 2021 का पेपर लीक होने के कारण 21 जनवरी 2022 को फिर से करानी पड़ी थी। प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए 12,91,628 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से आयोजित इस परीक्षा का परिणाम आठ अप्रैल 2022 को घोषित हुआ था। सरकार ने टीईटी कराने की जिम्मेदारी भी नए आयोग को सौंपी है। एनसीटीई की गाइडलाइन के अनुसार हर साल कम से कम एक बार टीईटी कराना अनिवार्य है लेकिन यूपी में तीन से परीक्षा नहीं हो सकी है।
पद / परीक्षाएं जिन पर नए आयोग से भर्ती होनी है
प्राचार्य एडेड डिग्री कॉलेज
प्रधानाचार्य एडेड इंटर कॉलेज
प्रधानाध्यापक एडेड
हाईस्कूल/जूनियर हाईस्कूल
सहायक आचार्य एडेड महाविद्यालय
प्रवक्ता एडेड इंटर कॉलेज,
अटल विद्यालय के पीजीटी अध्यापक
सहायक अध्यापक हाईस्कूल, जू. हाईस्कूल, संबद्ध प्राथमिक व अटल आवासीय विद्यालय के अध्यापक
अल्पसंख्यक संस्थान
प्राचार्य महाविद्यालय व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज,
प्रधानाध्यापक हाईस्कूल/जूनियर हाईस्कूल,
सहायक आचार्य महाविद्यालय,
प्रवक्ता इंटर कॉलेज,
सहायक अध्यापक हाईस्कूल,
जूनियर हाईस्कूल,
संबद्ध प्राथमिक विद्यालय,
प्राथमिक विद्यालय
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय के लिए सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा
अनुदेशक
यूपीटीईटी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर
0 comments:
Post a Comment