TGT PGT भर्ती में पदों को बढ़ाए जाने को लेकर बेरोजगारों का प्रदर्शन, एक सप्ताह में निर्णय नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी आंदोलन
टीजीटी पीजीटी विज्ञापन में 25 हजार पदों को शामिल करने की मांग
प्रयागराज । युवा मंच द्वारा चलाए जा रहे रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में शिक्षा सेवा चयन आयोग में बेरोजगारों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। युवा मंच के बैनर तले हुए प्रदर्शन में छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह में टीजीटी-पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार खाली पदों को शामिल का निर्णय नहीं लिया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन का आगाज किया जाएगा। वार्ता के पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद आयोग अध्यक्ष व सचिव की अनुपस्थिति पर छात्रों में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
घंटों चले प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपसचिव शिव जी मालवीय व नवल किशोर को सौंपा गया। ज्ञापन में पीजीटी विज्ञापन 2022 में 25 हजार पदों को शामिल करने, परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, एडेड उच्च प्राथमिक विद्यालय, संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, अल्पसंख्यक विद्यालय व आईटीआई में अनुदेशक के सभी रिक्त पदों को तत्काल विज्ञापित करने की मांग की गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएड शिक्षक पदों का सृजन व माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति और लंबित भर्तियों को समयबद्ध पूरा करने जैसे मुद्दों हल करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की गई।
प्रदर्शन में शामिल करीब एक हजार छात्रों के बीच दोनों उपसचिव नवल किशोर व शिव जी मालवीय ने छात्रों से वार्ता की। अधिकारियों द्वारा जल्द परीक्षा कैलेंडर जारी करने का भरोसा दिया गया। इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती का कोई प्रस्ताव सरकार की ओर से नहीं आया है। परीक्षा कैलेंडर में सिर्फ उन्हीं भर्तियों का जिक्र होगा जो आयोग के पास लंबित हैं। अधिकारियों द्वारा पूर्व के विज्ञापन में पदों को शामिल करने में विधिक अड़चन की बात कहने पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा खाली पदों को विज्ञापन में शामिल करने व पोर्टल खोल कर अन्य प्रतियोगियों को भी मौका देने में विधिक अड़चन का सवाल ही नहीं पैदा होता।
क्योंकि यह स्वाभाविक है कि अगर 2022 के विज्ञापन में 25 हजार पदों को शामिल किया जाता है तो नये छात्रों को भी आवेदन की अनुमति दी जाए। आरोप लगाया कि नये विज्ञापन जारी करने का आश्वासन छात्रों को गुमराह करना है क्योंकि नये विज्ञापन में वर्षों का वक्त लगना तय है।
प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने कहा कि जब टीजीटी-पीजीटी के 25 हजार पद खाली हैं तब इन्हें पूर्व के विज्ञापन में शामिल न करना छात्रों के साथ नाइंसाफी है। युवा मंच के जय प्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा कर रहे हैं तब शिक्षकों समेत अन्य विभागों में खाली 6 लाख पदों को न भरना वादाखिलाफी है।
घंटों चले प्रदर्शन में युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष शीतला प्रसाद ओझा, युवा मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जय प्रकाश यादव, रवीन्द्र पांडेय, शैलेश चौबे, रोहित सिंह, एडवोकेट प्रदीप चौधरी, भानु प्रताप सिंह, राजीव कुमार ओझा, ज्ञान चंद सरोज, कुलदीप शुक्ला, प्रवीण यादव, सुनील सिंह समेत भारी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही।
0 comments:
Post a Comment