Searching...
Monday, September 2, 2024

SSC : CAPF और दिल्ली पुलिस SI परीक्षा में 83,801 अभ्यर्थी सफल

SSC : CAPF और दिल्ली पुलिस SI परीक्षा में 83,801 अभ्यर्थी सफल

शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण में शामिल होंगे यह अभ्यर्थी


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2024 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 83,801 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।


सफल अभ्यर्थी शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण में शामिल होंगे। ऑनलाइन परीक्षा के दो महीने बाद परिणाम जारी किया गया है। नतीजे में 7,335 महिलाएं और 76,278 पुरुष सफल हुए हैं।


दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सबइंस्पेक्टर (एसआई) के 4,187 पदों पर भर्ती के लिए चार से 28 मार्च तक आवेदन लिए गए थे। इसके लिए देशभर से लाखों युवाओं ने आवेदन किया था।


यूपी और बिहार के 1,90,924 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। इसकी परीक्षा 27, 28 और 29 जून को तीन पालियों में कराई गई थीं। उसमें अभ्यर्थियों की उपस्थिति 52.39 प्रतिशत रही।


इसके अलावा दिल्ली पुलिस के लिए 188 पुरुषों का चयन किया गया है। एसएससी की वेबसाइट पर एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अनारक्षित वर्ग का कटआफ जारी कर दिया गया है। इसमें शामिल 30 अभ्यर्थियों का परिणाम अलग- अलग कारणों से रोका गया है।


 इसमें सफल अभ्यर्थियों का सीआरपीएफ के विभिन्न केंद्रों पर शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षण होगा। उसमें सफल होने के वाले द्वितीय परीक्षा में शामिल होंगे और फिर रिक्त पदों के सापेक्ष अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment