Searching...
Wednesday, May 8, 2024

प्रदेश के पांचों कृषि विवि में होने वाल UPCATET की परीक्षा को लेकर 17 मई तक भरें प्रवेश परीक्षा के फॉर्म

प्रदेश के पांचों कृषि विवि में होने वाली यूपी कैटेट की परीक्षा को लेकर 17 मई तक भरें प्रवेश परीक्षा के फॉर्म


मोदीपुरम (मेरठ)। प्रदेश के पांचों कृषि विवि में होने वाली यूपी कैटेट की परीक्षा को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई थी। 


सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के कुलपति डॉ. केके सिंह ने बताया कि प्रदेश के पांचों विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश कबांइड एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेस टेस्ट की 3354 सीटों के लिए 11 और 12 जून को प्रदेश के विभिन्न 11 शहरों में परीक्षा होनी है। इसके लिए 17 मार्च से आवेदन किए जा रहे हैं। 


पहले आवेदन की अंतिम तिथि सात मई रखी गई थी, लेकिन अब तक 16 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। 

0 comments:

Post a Comment