Searching...
Wednesday, May 8, 2024

UPPSC की तर्ज पर UPESSC में होगा काम, सेवा शर्तों, परीक्षा प्रक्रिया आदि के अध्ययन के लिए गठित की गई समिति

UPPSC की तर्ज पर UPESSC में होगा काम, सेवा शर्तों, परीक्षा प्रक्रिया आदि के अध्ययन के लिए गठित की गई समिति


प्रयागराज। शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तर्ज पर काम करेगा। इस पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी को 15 दिनों में रिपोर्ट देनी है।

शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष की बैठक में भर्ती प्रक्रिया, नियम-शर्ते, भर्ती के मापदंड आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्ष तथा सदस्यों का भर्तियों की निष्पक्षता तथा पारदर्शिता पर विशेष जोर रहा। ऐसे में लोक सेवा आयोग की तर्ज तथा मापदंडों पर काम करने तथा भर्तियां करने का निर्णय लिया गया। 


इसी क्रम में अध्यक्ष ने कमेटी गठित की। लोक सेवा आयोग कैसे काम करता है, सेवा शर्तें क्या हैं, भर्ती एवं परीक्षा की क्या प्रक्रिया है तथा इसके मानक क्या हैं आदि बिंदुओं पर समिति अध्ययन करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी।


 जल्द बनेगी वेबसाइट, होगी भर्तीः आयोग की जल्द ही अपनी वेबसाइट होगी। अध्यक्ष ने कार्यवाहक सचिव विशेष सचिव उच्च शिक्षा गिरजेश त्यागी को इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। आयोग विशेष सचिव उच्च शिक्षा गिरजेश त्यागी की कार्यवाहक सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है लेकिन स्थाई नियुक्ति होनी है। इसके अलावा वित्त नियंत्रक, परीक्षा नियंत्रक, उप सचिव समेत कई पदों पर अभी भर्ती नहीं हुई है। अध्यक्ष इन पदों पर भर्तियों को लेकर चर्चा की तथा जरूरी प्रक्रिया शुरू करने की बात कही। आयोग में कितने अनुभाग होने चाहिए, उनमें कितने स्टॉफ की जरूरत होगी आदि बिंदुओं पर भी चर्चा हुई और अध्यक्ष ने इस बाबत आवश्यक निर्देश दिए।



वित्तीय लेनदेन के लिए जेनरेट किया जाए कोड

आयोग में अभी वित्त नियंत्रक की नियुक्ति नहीं हुई। इसके अलावा आयोग का डीडीओ कोड भी जनरेट नहीं हुआ है। अभी पुरानी भर्ती संस्थाओं के डीडीओ कोड से ही काम चलाया जा रहा है। ऐसे में वेतन समेत अन्य वित्तीय लेनदेन प्रभावित है। बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इस पर अध्यक्ष ने जरूरी प्रक्रिया पूरी कर शासन से डीडीओ कोड जनरेट कराने के निर्देश दिए। ताकि, वित्तीय लेनदेन संबंधी गतिरोध को दूर किया जा सके।


निदेशालय की भी देखी कार्यशैली

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा ने निर्देशालय का भी निरीक्षण किया। वह सभी अनुभाग में गए और कार्यों की जानकारी ली तथा जरूरी निर्देश दिए। उनका शिकायतों के निस्तारण पर जोर रहा। निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज को निर्देश दिया कि नियमित निरीक्षण कर काम में तेजी लाएं। प्रमुख सचिव का सफाई पर भी विशेष ध्यान रहा।




शिक्षा चयन आयोग महाविद्यालयों के 1017 पदों पर पहले करेगा भर्ती, लोकसभा चुनाव बाद भर्ती प्रक्रिया शुरु करने की है तैयारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके बाद टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती की जाएगी। कार्यवाहक अध्यक्ष प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने बुधवार को पहली बैठक में नौ समितियों का गठन किया, जो आयोग की कार्यपद्धति पर रिपोर्ट तैयार करेगी। कमेटी को 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी। ताकि, अन्य प्रक्रिया पूरी कर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके। 


प्रमुख सचिव ने 12 सदस्यों के कार्यभार ग्रहण करने के बाद लखनऊ में औपचारिक बैठक की थी लेकिन कार्यवाहक अध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को उन्होंने आयोग में पहली बार बैठक की। इसमें आयोग को सुचारू रूप से चलाने तथा जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने पर विस्तार से मंथन हुआ। आयोग का पूरा जोर रहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भर्तियों का सिलसिला शुरू कर दिया जाए। चूंकि, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से टीजीटी पीजीटी के 4163 पदों के लिए आवेदन लिए जा चुके हैं। ऐसे में आयोग की ओर से पहले इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया।


इसी क्रम में अध्यक्ष ने नौ समितियों का गठन किया। ये समितियां आयोग कैसे काम करेगा, भर्तियों को लेकर होने वाले मुकदमों की पैरवी तथा अधिवक्ताओं के पैनल की नियुक्ति, दस्तावेजों का हस्तांतरण, प्रश्न पत्र तैयार करने वाले विशेषज्ञों का पैनल आदि बिंदुओं पर अलग-अलग रिपोर्ट तैयार करेंगी। 


अध्यक्ष ने कहा कि सभी समितियों 15 दिनों में रिपोर्ट दे दें। ताकि, शासन से अनुमति लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। जिससे लोकसभा चुनाव के बाद जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सके। सभी 12 सदस्यों की मौजूदगी में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई तथा निर्णय लिए गए।

0 comments:

Post a Comment