लखनऊ। प्रदेश के निजी व सरकारी पैरामेडिकल कॉलेजों के यूजी और पीजी कोर्स में दाखिले की आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विवि की वेबसाइट www.abvmuup.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून है।
23 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, बांदा, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, मेरट, मिर्जापुर, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर और वाराणसी में केंद्र बनाए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए 15 जून को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
बता दें कि सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क तीन हजार रुपये है। जबकि एससी-एसटी अभ्यर्थियों को दो हजार रुपये शुल्क देना होगा। बता दें कि निजी कॉलेजों के साथ केजीएमयू, पीजीआई व लोहिया संस्थान जैसे चिकित्सा संस्थानों में भी इसी प्रवेश परीक्षा के जरिये दाखिले होंगे। ब्यूरो
0 comments:
Post a Comment