Searching...
Saturday, May 11, 2024

261 विश्वविद्यालय CUET UG 2024 की मेरिट से देंगे प्रवेश, CUET परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान

261 विश्वविद्यालय CUET UG 2024 की मेरिट से देंगे प्रवेश, CUET परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान


डीयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जेएनयू, अंबेडकर, एएमयू, लवली, एमिटी यूनिवर्सिटी शामिल 

13.47 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी समेत प्राइवेट विवि में दाखिले के लिए I


नई दिल्ली । देशभर के विश्वविद्यालय स्नातक दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी की मेरिट से सीट देने पर भरोसा जता रहे हैं। सीयूईटी यूजी 2024 की मेरिट से इस बार 261 विश्वविद्यालय दाखिला देंगे। इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, लवली यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी समेत अन्य सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं। 


एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, देश के अधिकतर विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी की मेरिट पर भरोसा जता रहे हैं। इस साल 261 विश्वविद्यालयों ने स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी की मेरिट से सीट देने की घोषणा की है। जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों मे 191 विश्वविद्यालय जुड़ चुके हैं। 


देश के दिग्गज समेत अन्य विश्वविद्यालयों के सीयूईटी यूजी और पीजी से सीट देने के कारण दूर-दराज व ग्रामीण इलाकों के छात्रों के पास एक राष्ट्रीय दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सीट हासिल करने का बेहतरीन मौका है। अब छात्रों को घर बैठे एक आवेदन पत्र के माध्यम से अपने मनपसंद विभिन्न विश्वविद्यालयों में दाखिले का मौका उपलब्ध है। इससे छात्रों का समय बचेगा। इसके अलावा अलग-अलग दाखिला प्रवेश परीक्षा से भी राहत मिली है।I


CUET परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान: 

I- हर विषय में 50 में से 40 प्रश्नों को हल करना होगा। जबकि जनरल टेस्ट में 60 में से 50 प्रश्नों का जवाब देना होगा। 

I- परीक्षा केंद्र में एक से डेढ़ घंटा पहले पहुंच जाए। ताकि सुरक्षा जांच समेत अन्य औपचारिकताएं समय से पूरी की जा सकें। 

I-परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद हो जाएगा। 

I- किसी भी छात्र को किसी भी स्तर पर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

I- परीक्षा समाप्ति के बाद ही छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट खोले जाएंगे।

I- बायोब्रेक नहीं मिलेगा। इसलिए परीक्षा शुरू होने से पहले ही टायलेट चले जाएं। 

I-गर्मी से बचने को परीक्षा के दौरान खाने-पीने का ध्यान रखें। हल्के सूती कपड़े पहनकर आएं। 

I- पीने का स्वच्छ पानी पारदर्शी बोतल में लेकर आ सकते हैं। I

I- एडमिट कार्ड का साफ कापी का प्रिंट लेकर आएं। इसके अलावा फोटो पहचान पत्र भी साथ रखें। 

I- एक शिफ्ट के बाद दूसरी शिफ्ट में पेपर वाले छात्रों को केंद्र से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। 

I- किसी भी प्रकार का गैजेट जैसे डिजिटल बॉच, ब्लूटूथ, ईयर फोन आदि लेकर नहीं आ सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment