लखनऊ। प्रदेश में वन रक्षक व वन्यजीव रक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपने वेबसाइट पर पाठ्यक्रम को अपलोड कर दिया है। आयोग जल्द ही लिखित परीक्षा की तिथि भी जारी करेगा।
आयोग की ओर से वन रक्षक व वन्यजीव रक्षक भर्ती में 709 पदों के लिए 20 सितंबर 2023 से 10 अक्तूबर 2023 तक आवेदन लिए जा चुके हैं। आयोग ने शासन की ओर से भेजे गए पाठ्यक्रम को जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि 100 सवालों की दो घंटे की परीक्षा होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल एक-एक अंक के होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने कहा है कि परीक्षा में विषयगत ज्ञान, प्रारंभिक स्तर की गणित व जीव विज्ञान, कंप्यूटर व सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं व इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास व नवाचार और प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे
0 comments:
Post a Comment