यूजीसी नेट जून 2024 : अब 19 मई तक कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली। यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। उम्मीदवारों की मांग पर आवेदन पत्र भरने की तिथि आगे बढ़ाई गई है। इससे पहले आवेदन भरने की अंतिम तारीख 15 मई थी। परीक्षा 18 जून को आयोजित होगी।
यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से उम्मीदवारों को आवेदन तिथि बढ़ाए जाने की की जानकारी दी। प्रोफेसर कुमार ने उम्मीदवारों से तय समय अवधि में आवेदन पत्र करने दाखिल करने का आग्रह किया। उन्होंने उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
इससे पहले एनटीए ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा की डेट में बदलाव किया था। पहले 16 जून को यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 की परीक्षा आयोजित होनी थी। लेकिन यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ परीक्षा के टकराव के बारे में उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी नेट जून परीक्षा को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को स्थानांतरित कर दिया था। एनटीए अब एक ही दिन में देशभर में ओएमआर मोड से परीक्षा करवाएगा।
0 comments:
Post a Comment