SSC : पद बढ़े तो सीएचएसएल में बढ़ गई अभ्यर्थियों की संख्या
● सीएचएसएल 2024 के लिए 34.55 लाख अभ्यर्थियों ने की है दावेदारी
● ओबीसी के सर्वाधिक 11,69,589 अभ्यर्थियों ने भरा फॉर्म
वर्षवार पदों और अभ्यर्थियों की संख्या
वर्ष पद अभ्यर्थी
2024 3712 34,55,669
2023 1762 32,17,442
2022 4522 32,35,474
2021 6013 38,05,359
प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2024 के लिए देशभर के 34.55 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में बाबुओं के पद बढ़ने के साथ ही आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2023 में 1762 पदों के लिए 32.17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 2024 में 3712 रिक्त पदों के लिए 34.55 लाख ने दावेदारी की है। हालांकि 2021 की तुलना में इस साल भी आवेदकों की संख्या कम है। कोरोना काल के दौरान 2021 में रिकॉर्ड 38 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
इस भर्ती के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), (पोस्टल असिस्टेंट)/(सॉर्टिंग असिस्टेंट), (डाटा इंट्री ऑपरेटर) के पदों पर भर्ती की जाती है। आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जानकारी में बताया है कि सीएचएसएल 2024 के लिए 34,55,669 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें अनारक्षित वर्ग से 6,01,165, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 11,69,589, अनुसूचित जाति (एससी) 6,97,478, अनुसूचित जनजाति (एसटी) 2,37,949, आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) 2,02,782 अभ्यर्थी शामिल हैं। 14,686 पूर्व सैनिक और 40,205 दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है।
0 comments:
Post a Comment