APS भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी नहीं करेगा लोक सेवा आयोग, RTI के तहत मांगी गई जानकारी में UPPSC ने स्पष्ट की स्थिति
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी नहीं करेगा और प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद जारी किए जाएंगे। आयोग ने सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।
वहीं, अभ्यर्थी दावा कर रहे हैं कि परीक्षा में कई गलत सवाल पूछे गए थे और अगर आयोग उत्तरकुंजी जारी कर देता है तो गलतियां सामने आ जाएंगी। आयोग ने सात जनवरी 2024 को हुई पहले चरण की परीक्षा के बाद चार मार्च 2024 को इसका परिणाम जारी कर दिया, लेकिन पहले चरण की परीक्षा की अनंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं की।
इस पर एक अभ्यर्थी ने आयोग से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत उत्तरकुंजी के बारे में जानकारी मांगी। एक माह में सूचना न मिलने पर जब अभ्यर्थी ने अपील दाखिल की तो आयोग ने अपना जवाब दिया। आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी परीक्षाएं, जिनके परिणाम सीधे लिखित परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर तैयार किए जाते हैं, उनकी उत्तरकुंजी आयोग जारी नहीं करता है। आयोग के इस जवाब से यह स्पष्ट हो गया है कि एपीसीएस भर्ती-2023 के पहले चरण की परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी नहीं की जाएगी।
पहले चरण की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 सवाल पूछे गए थे। इनमें 50 प्रश्न हिंदी, 50 प्रश्न कंप्यूटर और 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन के शामिल थे। इस परीक्षा के लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। आयोग ने पहले चरण की परीक्षा के आधार पर 5889 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है।
अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाना है। अभ्यर्थियों का आरोप है कि अपनी गलती छिपाने के लिए आयोग परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी नहीं कर रहा है। अभ्यर्थी अब न्यायालय की शरण में जाएंगे। वहीं, आयोग ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में यह भी स्पष्ट अंतिम किया है कि परीक्षा का चयन परिणाम घोषित किए की परीक्षा प्रक्रिया अभी गतिमान श्रेणीवार चयन आयोग है। परीक्षा के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद की वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
0 comments:
Post a Comment