Searching...
Monday, May 13, 2024

जून में होगी सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की गणना

जून में होगी सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों की गणना


प्रयागराज। सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नई भर्ती के लिए जून के अंत में रिक्त पदों की गणना कराई जाएगी और इन पदों पर भर्ती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय जुलाई में शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेज देगा। नए शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली में यही व्यवस्था की गई है। 


अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर दो साल से भर्ती लंबित है। इसके लिए अगस्त-2022 में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और तकरीबन 1.14 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार है। 


दो वर्षों के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं और सैकड़ों पद खाली हुए हैं लेकिन शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के इंतजार में नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। लोकसभा चुनाव के बाद शिक्षा सेवा चयन आयोग सबसे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। 

0 comments:

Post a Comment