Searching...
Sunday, September 3, 2023

SSC : एमटीएस व हवलदार परीक्षा में 3015 अभ्यर्थी सफल, परिणाम जारी

SSC : एमटीएस व हवलदार परीक्षा में 3015 अभ्यर्थी सफल, परिणाम जारी 

सफल अभ्यर्थियों का होगा पीईटी व पीएसटी 

प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) नान टेक्निकल और हवलदार ( सीबीआइसी व सीबीएन)- 2022 की आनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में हवलदार पद के लिए 3015 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब इन अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और शारीरिक शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) का होगा। इसमें सफल होने वालों का मेडिकल होगा। उसके बाद एमटीएस और हवलदार के पद रिक्त 12,523 पदों के सापेक्ष अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।


एसएससी ने एमटीएस और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए 18 जनवरी 2023 को विज्ञापन जारी किया था। रिक्त पदों के सापेक्ष देशभर से 55 लाख आवेदन आए थे। सर्वाधिक आवेदन एसएससी मध्य क्षेत्र ( यूपी और बिहार ) से 19.04 लाख आए थे। इसकी आनलाइन परीक्षा दो से 19 मई और 13 से 20 जून तक हुई। यूपी और बिहार के 21 जिलों में 120 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 7,79,086 अभ्यर्थी यानी 40.92 प्रतिशत उपस्थित रहे। पिछले वर्ष हुई भर्ती की तुलना में इसमें आवेदन अधिक आए थे, लेकिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम रही। एसएससी ने अब परिणाम जारी किया तो हवलदार के लिए रिक्त पदों के सापेक्ष 3015 अभ्यर्थी सफल हुए । इसमें 1005 अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के 250, एससी के 530, एसटी के 145 और ओबीसी के 715 अभ्यर्थी हैं। इन अभ्यर्थियों के पीईटी और पीएसटी के लिए आने वाले दिनों में तिथि घोषित की जाएगी। अभिलेख संदिग्ध लगे तो उनके परिणाम रोके गए हैं।

46 अभ्यर्थी डिवार

एमटीएस और हवलदार की परीक्षा शुरू हुई तो पहले दिन आगरा में एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसके बाद परीक्षा की कड़ी निगरानी हुई और 46 अभ्यर्थी डिबार कर दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment