Searching...
Tuesday, September 26, 2023

प्रधानाचार्यों के आधे से ज्यादा पद रिक्त, चयन आयोग की प्रतीक्षा

प्रधानाचार्यों के आधे से ज्यादा पद रिक्त, चयन आयोग की प्रतीक्षा

प्रयागराज : सभी विभागों को रिक्त पदों का ब्यौरा जुटाकर उस पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से शुरू करने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभागों ने रिक्त पदों का विवरण जुटाने की कवायद शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग में एडेड विद्यालयों एवं बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, प्रधानाचार्य, प्राचार्य के पदों पर भर्ती वर्ष भर से ज्यादा समय से ठप पड़ी है। इन पदों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री ने नया चयन आयोग गठित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रमुख भर्ती संस्था उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अप्रासंगिक हो गए, जबकि नया गठित हो रहा उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अभी अस्तित्व में नहीं आया है।


आयोग का गठन न हो पाने के कारण एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के आधे ज्यादा पद रिक्त हैं। इसके सहित शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगियों को अभी नए चयन आयोग के अस्तित्व में आने की प्रतीक्षा है। कुल 331 एडेड महाविद्यालयों में प्राचार्य के 50 से ज्यादा पद रिक्त हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए एक वर्ष पहले उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी किया था, लेकिन परीक्षा नहीं हो सकी। इसी तरह एडेड माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने एक वर्ष से ज्यादा समय पूर्व विज्ञापन जारी किया था, लेकिन बोर्ड में कोरम पूरा न होने के कारण परीक्षा नहीं कराई जा सकी। एडेड माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के 1613 पदों के लिए चयन बोर्ड को अधियाचन मिला हुआ है, लेकिन विज्ञापन जारी नहीं हुआ है। कुल 4500 से ज्यादा एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों के आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं। बेसिक शिक्षा परिषद में भर्ती ठप है। भर्ती के लिए नए चयन आयोग का गठन करने के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब अधिनियम बन गया है, जिसे राज्यपाल से मंजूरी भी मिल चुकी है।

0 comments:

Post a Comment