Searching...
Saturday, September 9, 2023

UPPSC : चयनित शेष असिस्टेंट प्रोफेसरों से विद्यालय आवंटित करने हेतु मांगे गए विकल्प

UPPSC : चयनित शेष असिस्टेंट प्रोफेसरों से विद्यालय आवंटित करने हेतु मांगे गए विकल्प

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से राजकीय महाविद्यालयों के लिए चयनित 128 असिस्टेंट प्रोफेसरों में से 10 को महाविद्यालय आवंटित करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने 11 सितंबर तक विकल्प मांगे हैं। यह विकल्प अभ्यर्थियों को वेबसाइट gdc.upsdc.gov.in पर भरना है।


आयोग ने 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों के लिए परीक्षा कराई थी। चयनितों में से 118 को दो महीने पहले महाविद्यालय आवंटन कर दिया गया है। अभिलेख में कमी के चलते औपबंधिक रूप से चयनित 10 अभ्यर्थियों का कालेज आवंटन रुका हुआ था। अभिलेख पूरे होने के बाद अब महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया उच्च शिक्षा निदेशालय से पूरी कराई जानी है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव ने बताया है कि चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट पर आनलाइन अपना अनुक्रमांक अंकित करेंगे। इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से वह विषय के विकल्प वरीयतानुसार भरकर आवेदन फार्म फाइनल सबमिट करेंगे। इसके बाद विकल्प के वरीयताक्रम में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थी वरीयताक्रम के अनुसार भरे गए विकल्प का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखेंगे। कोई तकनीकी असुविधा होने पर निदेशालय की ई- मेल आइडी gdc. ct100@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment